प्लेऑफ में पहुंचने के लिए KKR vs LSG में होगी कांटे की टक्कर, यहां जानिए मैच से जुड़ी हर जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KKR Possible Playing XI

KKR Possible Playing XI: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2022 के अपने अगले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) का सामना करते हुए नजर आएगी। केकेआर बनाम एलएसजी (KKR vs LSG) बैटल 18 मई (बुधवार) को मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में होगा। केकेआर ने आईपीएल 2022 में 13 मैच खेले हैं, जिसमें 6 जीते और 7 हारे हैं।

बुधवार को ये टीमें दूसरी बार आपस में भिड़ती नजर आएंगी। एलएसजी के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में केकेआर 75 रन से हार गई थी। केकेआर बनाम एलएसजी (KKR vs LSG) क्लैश से पहले, यहां हम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (KKR Possible Playing XI) के बारे में बात करते हैं.....

KKR के लिए पारी की शुरुआत करेंगे ये दो खिलाड़ी

kkr op

आईपीएल 2022 की शुरुआत से ही कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनिंग पेयर में बदलाव देखे गए हैं। टीम अब तक तीन से ज्यादा खिलाड़ियों से पारी की शुरुआत करवा चुकी है, लेकिन अभी तक टीम को अपना ओपनिंग प्लेयर नहीं मिल पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि केकेआर के बार-बार ओपनिंग जोड़ियों में बदलाव की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ रह है।

वैसे तो केकेआर के आइडल ओपनिंग पेयर वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे थे, लेकिन शुरुआती मुकाबलों में इनके फ्लॉप होने के बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दूसरे और खिलाड़ियों से ओपनिंग करवाई और दोनों को टीम के बाहर का रास्ता दिखाया। लेकिन, पिछले कुछ मुकाबलों से कप्तान ने एक बार फिर इन्हे ये जिम्मेदारी सौंपी और इनके गेम में थोड़ा इम्प्रूवमेंट भी आया। चूंकि अन्य सलामी बल्लेबाज खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए टीम अगले मैच में भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर रहाणे के साथ रह सकती है और रहाणे का साथ वेंकटेश दे सकते हैं।

मिडिल ऑर्डर में खिलाड़ी आ सकते हैं खेलते नजर

KKR Playing XI

लखनऊ सुपर जायंट्स  के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी कप्तान श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकु सिंह और सैम बिलिंगस के कंधों पर हो सकती है। श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं और टूर्नामेंट के अंतिम मैच में भी टीम का नेतृत्व करेंगे। वह मैच की स्थिति के अनुसार अगले मैच में नंबर 3 या नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकता है।

श्रेयस अय्यर टीम के लिए हाई स्कॉरर रहे हैं। रिंकू सिंह ने कई बार टीम के लिए अहम पारियां खेली हैं। रिंकू अच्छी फॉर्म में है और टीम उन्हे बेंच गर्म करने के लिए रखेंगी। पिछले मैच में 34 रन की अपनी बहुमूल्य पारी सैम बिलिंग्स ने साबित कर दिया कि वह बाबा इंद्रजीत या शेल्डन जैक्सन जैसे खिलाड़ियों की तुलना में बेहतर विकेटकीपर विकल्प हैं। बिलिंग्स मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं और अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी भी बना सकते हैं।

फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं ये खिलाड़ी

Andre Russell Completes fastest 2000 runs in ipl

सीजन की शुरुआत से ही जैसे केकेआर ने अपने ओपनिंग पेयर में बदलाव किए हैं, वैसे ही उनके फिनिशर में भी कई बड़ाव देखे गए हैं। टीम कई बार अपने फिनिशर बदल चुकी है, लेकिन वे सब भी फ्लॉप ही हुए। लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पारी का अंत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आंद्रे रसेल करते आ रहे हैं। रसेल एक पॉवर हिटर हैं।

इनको गेंद को बाउंड्री के बाहर फेंकने के लिए मिडिल करने की ज़रूरत नहीं है। इनको आक्रामक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करना काफी पसंद है। पिछले गेम में, वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन करते हुए 49 रन की तेज पारी खेली और 3 विकेट चटकाए। रसेल ने 13 मैचों में 330 रन और 17 विकेट लेकर खुद को इस सीजन का सबसे मूल्यवान ऑलराउंडर साबित किया है। कोलकाता के अगले मुकाबले में आंद्रे रसेल टीम के लिए फिनिशर हो सकते हैं।

ये खिलाड़ी कर सकते हैं KKR के लिए बॉलिंग

KKR Playing XI

कोलकाता नाइट राइडर्स अपने गेंदबाज विभाग में कोई बदलाव नहीं करने वाली है। टिम साउदी आईपीएल 2022 के अगले मैच में टीम के लिए खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं। साउदी के पास शानदार इकॉनमी भी है। इनके अलावा टीम के बाद एक और शानदार गेंदबाज है। उमेश यादव आईपीएल 2022 के अगले मैच में टीम के लिए एक और तेज गेंदबाज हो सकते हैं। उमेश यादव ने इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है।

गेंदबाजी करते हुए उनकी की शानदार इकॉनमी है। यादव टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं अगर कोलकाता के स्पिनर्स किए बात की जाए तो, स्पिनर्स के रूप में टीम के पास सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती है। नरेन ने अब तक गेंदबाजी में टीम के लिए अविश्वसनीय काम किया है। वरुण चक्रवर्ती आईपीएल 2022 के अगले मैच में टीम के लिए एक और स्पिनर हो सकते हैं। दाएं हाथ के स्पिनर ने पिछले कुछ मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है।

KKR Possible Playing XI vs LSG

KKR vs RR - Kolkata Knight Riders Won

अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (C), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, सैम बिलिंग्स (WK), आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती।

IPL 2022 kkr vs lsg