BCCI को धोखा देकर इस खिलाड़ी ने थामा पाकिस्तान का हाथ, नाम जानते ही भारतीयों का खौल उठेगा खून

author-image
Rubin Ahmad
New Update
BCCI को धोखा देकर इस खिलाड़ी ने थामा पाकिस्तान का हाथ, नाम जानते ही भारतीयों का खौल उठेगा खून

publive-image Jason Roy

IPL 2024 से पहले कोलकाता नाइट नाइटर्स को बड़ा झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्होंने अपना नाम  निजी कारणों के चलते वापस ले लिया है. जेसन रॉय को केकेआर ने श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था.

बता दें कि जेसन रॉय ने आईपीएल में  से अपना नाम वापस पहली बार नहीं लिया इससे पहले भी वह साल 2020 और 2022 में वापस ले चुके हैं. मगर भारतीय फैंस को हैरान करने वाली बात यह कि रॉय पाकिस्तान प्रीमियर लीग PSL9 में खेलना जारी रखेंगे. उनकी इस हरकत के बाद BCCI भविष्य में IPL में शामिल करने से गुरेज कर सकती है.

KKR ने इस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर किया शामिल

publive-image Philip Salt

KKR ने जेसन रॉय (Jason Roy) के बाहर होने पर उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर फिल सॉल्ट (Phil Salt) को अपने साथ जोड़ लिया है. सॉल्ट पीछले साल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. लेकिन, फ्रेंचाइजी 17वें सीजन से पहले नीलामी के लिए छोड़ दिया था. दुबई में हुए ऑक्शन में इस खिलाड़ी को खरीदने में किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.  आईपीएल वेबसाइट के मुताबिक फिल सॉल्ट के रिजर्व प्राइज 1.5करोड़ में केकेआर खरीद लिया है.

यह भी पढ़े: ना बनाए रन, ना चटकाए विकेट, सेटिंग से इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में बनाई जगह! 2 हफ्ते में खुल गई पोल

bcci PSL Jason roy Phil Salt IPL 2024