BCCI: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2p024) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने में 2 सप्ताह से भी कम का समय बचा है. उससे पहले सभी टीमें तैयारियों में जुट चुकी है. लेकिन, इससे पहले श्रेयस अय्यर की अगुवाई कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका है. एक स्टार खिलाड़ी निजी कारण की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. लेकिन, हैरत की बात इस खिलाड़ी ने IPL से अपना नाम वापस लेकर PSL9 में खेलना जारी रखने का फैसला किया है. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी जिसने तीसरी बार BCCI को धोखा दिया.
इस खिलाड़ी ने IPL में तीसरी बार BCCI को दिया धोखा
IPL 2024 से पहले कोलकाता नाइट नाइटर्स को बड़ा झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्होंने अपना नाम निजी कारणों के चलते वापस ले लिया है. जेसन रॉय को केकेआर ने श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था.
बता दें कि जेसन रॉय ने आईपीएल में से अपना नाम वापस पहली बार नहीं लिया इससे पहले भी वह साल 2020 और 2022 में वापस ले चुके हैं. मगर भारतीय फैंस को हैरान करने वाली बात यह कि रॉय पाकिस्तान प्रीमियर लीग PSL9 में खेलना जारी रखेंगे. उनकी इस हरकत के बाद BCCI भविष्य में IPL में शामिल करने से गुरेज कर सकती है.
Breaking: Jason Roy withdraws from IPL 2024, but he will continue to play in PSL 2024 🇮🇳🇵🇰
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 10, 2024
Roy withdrew from IPL in 2020 and 2022 as well. This is the third time that he has refused to play in IPL 😱 #HBLPSL9 #tapmad #HojaoAdFree #IPL2024 pic.twitter.com/OZC58s3AwH
KKR ने इस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर किया शामिल
KKR ने जेसन रॉय (Jason Roy) के बाहर होने पर उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर फिल सॉल्ट (Phil Salt) को अपने साथ जोड़ लिया है. सॉल्ट पीछले साल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. लेकिन, फ्रेंचाइजी 17वें सीजन से पहले नीलामी के लिए छोड़ दिया था. दुबई में हुए ऑक्शन में इस खिलाड़ी को खरीदने में किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. आईपीएल वेबसाइट के मुताबिक फिल सॉल्ट के रिजर्व प्राइज 1.5करोड़ में केकेआर खरीद लिया है.
यह भी पढ़े: ना बनाए रन, ना चटकाए विकेट, सेटिंग से इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में बनाई जगह! 2 हफ्ते में खुल गई पोल