टी20 ब्लास्ट में KKR के गेंदबाज ने करवाई जमकर बेइज्जती, महज इतनी गेंदों में लुटा दिए 55 रन

Published - 18 Jun 2023, 05:41 AM

KKR Player sunil narine give 55 run in 4 over at t20 blast 2023

KKR: आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद विटैलिटी टी20 ब्लास्ट क्रिकेट में कई देशों के खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। आपको बता दें कि टी20 ब्लास्ट में हर रोज शानदार मैच देखने को मिल रहे हैं जहां क्रिकेट प्रेमियों का रोमांच देखने को मिल रहा है. इस बीच वेस्टइंडीज के स्पिनर और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सुपर स्टार ने जमकर नाक कटवाई है. हाल ही में खेले गए मैच में बिना विकेट लिए उन्होंने जमकर रन लुटाए। जो उनके करियर का सबसे खराब स्पेल रहा।

KKR प्लेयर सुनील नरेन ने महज इतने ओवर में लुटा दिए 55 रन

आपको बता दें कि बीते दिन सरे और समरसेट के बीच टी20 मैच खेला गया था। जिसे सरे ने 28 रनों से जीत लिया। हालांकि इस मैच में सरे के गेंदबाज सुनील नरेन की पिटाई को वह कभी नहीं भूल पाएंगे. इस मैच में सुनील नरेन ने 4 ओवर में कुल 55 रन दिए। जो बेहद खराब प्रदर्शन था। टॉम बैंटन, टॉम एबेल और बेन ग्रीन तीनों समरसेट के बल्लेबाजों ने सुनील नरेन की धुनाई की।

ये भी पढ़े: BLD vs SLS Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट –Dream11 Trinidad T10 Blast, 2nd Edition, 2023

सुनील नरेन की तीनों बल्लेबाजों ने धुनाई कर दी

टॉम बैंटन ने अर्धशतक लगाया। इस दौरान उन्होंने 37 गेंदों का सामना कर 57 रन बनाए हैं। जबकि टॉम एबेल ने भी इस मैच में 23 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए। साथ ही बेन ग्रीन ने 12 गेंदों में 18 रन बनाए। इन तीनों खिलाड़ियों ने KKR के स्टार प्लेयर सुनील नरेन के ओवर में खूब रन बटोरे. साथ ही उसकी जमकर पिटाई कर दी।

देखें वीड़ियो

सरे और समरसेट मैच की स्थिति

इसके अलावा सरे और समरसेट मैच की बात करें तो इस मैच में सरे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 195 रन बनाए। सरे के लिए विल जैक्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए। विल जैक्स ने 43 गेंदों में 60 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और इतने ही चौके जड़े। जवाब में समरसेट 20 ओवर में 167 रन ही बना सका. समरसेट के लिए टॉम बैंटन ने अर्धशतक लगाया। इस दौरान उन्होंने 37 गेंदों का सामना कर 57 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: SLS vs RUN Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – Trinidad T10 Blast, 4th Edition, 2023

Tagged:

Sunil Narine kkr T20 Blast 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.