IPL के बाद KKR के इस गेंदबाज ने विदेशी लीग में छुड़ाए बल्लेबाजों के छक्के, गेंद से बरपाया कहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
KKR Player Sunil Narine bowled brilliantly against Gloucestershire in T20 Blast after IPL

KKR: इन दिनों इंग्लैंड में वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस लीग में काफी रोमांच देखने को मिल रहा है. इस बीच बीते दिन ग्लॉस्टरशायर और सरे के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे खिलाड़ियों ने कहर बरपाया। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी।

सुनील नरेन ने अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया

publive-image

दरसअल विटैलिटी ब्लास्ट टी20 में बीते दिन ग्लॉस्टरशायर और सरे के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. लेकिन इस मैच को ग्लॉस्टरशायर की टीम ने जीत लिया। ग्लॉस्टरशायर की टीम ने यह मैच 2 विकेट से जीत लिया। लेकिन ग्लॉस्टरशायर ने भले ही मैच जीत लिया हो लेकिन सरे के गेंदबाज सुनील नरेन (Sunil Narine) ने सबका ध्यान खींच कर अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीता. उनका प्रदर्शन अद्भुत था। लेकिन अपनी गुगली से मैच नहीं जीत सके।

सरे के लिए सुनील नरेन ने बेहद किफायती गेंदबाजी की

दरसअल ग्लॉस्टरशायर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। ग्लॉस्टरशायर के गेंदबाजों के सामने कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। लड़खड़ाती टीम 20 ओवर में 124 रन ही बना सकी। इस 124 रनों के जवाब में ग्लॉस्टरशायर की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं सका।

इस दौरान सरे की ओर से खेल रहे सुनील नरेन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. सुनील नरेन ने 4 ओवर में 16 रन दिए। उन्होंने इस दौरान 1 विकेट भी लिया। सुनील के सामने सभी बल्लेबाज बंधे नजर आए। इस दौरान उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

केकेआर के लिए खेलते हुए सुनील नरेन का प्रदर्शन

publive-image

मालूम हो सुनील आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हैं। केकेआर के लिए भी वह ऐसा ही करते हैं। आईपीएल 2023 में सुनील नरेन के प्रदर्शन की बात करें तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. केकेआर ने लीग के सभी मैचों में सुनील को मौका दिया। लेकिन अपनी परफॉर्मेंस से वह कोई छाप नहीं छोड़ी। उन्होंने 14 मैच में 11 विकेट लिए। इस दौरान 48 ओवर फेंके गए और 383 रन लुटाए। इसमें उनकी इकॉनमी भी खराब रही।

यह भी पढ़ें:अर्जुन को अचानक मिली नेपाल क्रिकेट टीम में एंट्री, वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ खेलते आएंगे नजर

kkr Sunil Narine IPL 2023 T20 Blast 2023