KKR के खिलाड़ी ने की घटिया हरकत, पैसे देने के नाम पर ऑटो ड्राइवर के साथ किया भद्दा मजाक, VIDEO हुआ वायरल

Published - 31 Mar 2024, 10:42 AM

KKR के खिलाड़ी ने की घटिया हरकत, पैसे देने के नाम पर ऑटो ड्राइवर के साथ किया भद्दा मजाक, VIDEO  हुआ...

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 17वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. टी20 विश्व कप से पहले इस लीग में देश-विदेश से खिलाड़ी हिस्सा लेने आए हुए हैं. फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई की और रहने खाने-पीने से लेकर खिलाड़ियों को फर्स्ट क्लास की सुविधाए दी जा रही है. लेकिन उन सब के बावजूद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का (KKR) का एक खिलाड़ी भारतीय ऑटो ड्राइवर के साथ किराया देने में आनाकानी करते हुए नजर आया.

KKR के खिलाड़ी ने ऑटो ड्राइवर के साथ किया मजाक

  • कोलकाता नाइट राइडर्स का (KKR) ने अभी तक खेले गए 2 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने 2 मैच खेले हैं.
  • जिसमें केकेआर ने हैदराबाद और आरसीबी को करारी शिकस्त दी है.
  • कोलकाता अपना तीसरा मुकाबला 3 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ खेलेगी. लेकिन, उससे पहले KKR के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.
  • जिसमें भारत की सड़कों पर पब्लिक ट्रॉस्पोर्ट ऑटो के सफर का जमकर लुत्फ उठाया इस दौरान गुरबाज मुस्लिम ड्राइवर को पैसे देने से पहले प्रैंक भी किया.

यहां देखें वीडियो -

Rahmanullah Gurbaz ने किया ऑटो रिक्शा में किया सफर

  • अफगान खिलाड़ियों को भारत में पसंद किया जाता है. राशिद खान जैसे खिलाड़ी भारत को अपना दूसरा घर मानते हैं. उन्हें यहां फैंस के द्वारा काफी प्यार मिलता है.
  • यही कारण है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आईपीएल के दौरान भारत के खान पान से लेकर टूरिस्ट प्लेस यानी हर चीज का लुफ्त उठाना चाहते हैं.
  • वहीं वीडियो में देखा जा सकता है रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) भारत की सड़को पर ऑटो रिक्शा का आनंद उठा रहे हैं.
  • उस दौरान उन्होंने ड्राइवर से मजाकिया अंदाज में मजे भी लिए. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि गुरबाज़ ऑटो में मास्क पहनकर सफर करते दिख रहे हैं.

गुरबाज़ ने ऑटो ड्राइवर से पूछा कितना कराया हुआ. ड्राइवर ने बताया 300 रूपये. गुरबाज ने कहा कुछ ज्यादा नहीं है. लेकिन, चाचा मैरे पास तो पैसे नहीं मैं अपना पर्स होटल में ही भूल आया, पैसे सारे होटल में है. अब मैं वापस कैसे जाउंगा क्या?

  • रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) गुरबाज जैसे ही चेहरे से मास्क हटाते हैं तो ऑट्रो ड्राइवर ने उन्हें पहचान लेता है. ''आप गुरबाज है ना क्रिकेट खेलने वाले. हम आपके मैच देखते रहते हैं. अफगान खिलाड़ी उन्हें मना करता है कि मैं कोई गुरबाज़ नहीं हूं''. अंत में गुरबाज ऑटो ड्रॉइवर को गले लगाते हैं और बोलते हैं आप बहुते अच्छे इंसान है.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह ले सकते हैं ये 3 खतरनाक बल्लेबाज, एक तो 74.18 की औसत से कूट रहा है रन

Tagged:

kkr Rahmanullah Gurbaz
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.