KKR का स्टार गौतम गंभीर का लडला अचानक बन गया कप्तान, अगली ही सीरीज से संभालने वाला है कमान
Published - 05 Sep 2024, 11:07 AM

Table of Contents
KKR: केकेआर ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम किया था. गौतम गंभीर की मेंटॉरशिप में केकेआर ने शानदार खेल दिखाया था. टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. बल्लेबाज़ी विभाग से लेकर गेंदबाज़ी विभाग में भी टीम ने खासा प्रभावित किया था. हालांकि अब केकेआर का एक स्टार खिलाड़ी अपने देश का कप्तान बन चुका है. ये खिलाड़ी अगली सीरीज़ में टीम की कप्तानी भी संभालेगा.
KKR का स्टार खिलाड़ी बना कप्तान
- केकेआर (KKR) के सलामी बल्लेबाज़ फिलिप साल्ट आगामी टी-20 सीरीज़ में इंग्लैंड की कप्तानी संभालेंगे. बोर्ड ने उन्हें बड़ा ज़िम्मा सौंपा है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया सितंबर में ही इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां पर 3 मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी.
- सीरीज़ का पहला मैच 11 सितंबर को होगा, जबकि आखिरी टी-20 15 सितंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज़ में कप्तानी का ज़िम्मा फिलिप साल्ट संभालेंगे.
आईपीएल 2024 में काटा भौकाल
- आईपीएल 2024 में साल्ट ने कमाल का प्रदर्शन किया था. सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हुए साल्ट ने 12 मैच में 39.55 की शानदार औसत के साथ 435 रन बनाए थे.
- केकेआर को चैंपियन बनाने में साल्ट ने भी शानदार भूमिका निभाई थी. साल्ट और सुनील नारेन की जोड़ी ने कई यादागार पारियां भी खेली थी. सीज़न में उन्होंने 4 अर्धशतक अपने नाम करते हुए 182.01 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी.
PHIL SALT appointed as the Captain of England in the T20I series vs Australia. ⭐ pic.twitter.com/LRteuxPxtq
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 5, 2024
ऐसा रहा है करियर
- 28 साल के साल्ट ने अब तक इंग्लैंड के लिए 19 वनडे मैच में 36.14 की औसत के साथ 619 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान साल्ट के बल्ले से 1 शतक भी निकला है.
- वहीं 3 अर्धशतक भी उन्होंने अपने नाम किया. वहीं 31 टी-20 मैच में साल्ट ने 35.40 की औसत के साथ 885 रनों को अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: दर-दर की ठोकर खाने के बाद केएल राहुल के चेले को IPL 2025 ऑक्शन में रहना पड़ेगा अनसोल्ड, खरीदार मिलना होगा मुश्किल
Tagged:
ENG vs AUS IPL 2024 kkr Philip Salt