11 गेंद 50 रन, KKR ने जिसे पूरे सीजन बेंच पर बिठाया, उसने UAE में कोहरम मचाया, वेस्टइंडीज को दिलाई एकतरफा जीत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KKR Player johnson charles hits 63 runs on 47 balls UAE vs WI

UAE vs WI: वेस्टइंडीज और यूएई के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. 6 जून को शारजाह में दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया जिसमें वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. ये वही जॉनसन चार्ल्स हैं जो IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में शामिल थे लेकिन इस टीम ने इस खिलाड़ी की अहमियत नहीं समझी और पूरे सीजन बेंच पर बिठाया. लेकिन सूरमा तो मौके की तलाश में रहते हैं और इस बल्लेबाज ने दूसरे वनडे के दौरान वही किया.

जॉनसन चार्ल्स ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

UAE vs WI Johnson Charles

वेस्टइंडीज के लिए ओपनिंग करने उतरे जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) ने यूएई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 47 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की सहायता से 63 रनों की पारी खेली. साथ ही पहले विकेट के लिए ब्रैंडन किंग के साथ 102 गेंदों में 129 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी के दम पर ही वेस्टइंडीज 49.5 ओवर में 306 रन बना सकी.

संघर्ष के बाद हारी यूएई

UAE vs WI

वेस्टइंडीज के सामने यूएई काफी कमजोर टीम है लेकिन यूएई ने 307 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान हथियार नहीं डाले और बड़े स्कोर के दबाव में बिखर जाने की जगह संघर्ष किया और पूरे 50 ओवर खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए. यूएई के लिए सबसे ज्यादा 57 रन अली नसीर ने बनाए. यूएई ये मैच 78 रन से हारी. सीरीज में लगातार दूसरी हार के साथ ही यूएई ये सीरीज भी हार गई.

वेस्टइंडीज के लिए अच्छी रही है सीरीज

UAE vs WI

वेस्टइंडीज की टीम किसी जमाने में क्रिकेट की सबसे मजबूत टीम थी लेकिन आर्थिक समस्याओं की वजह से बोर्ड के कमजोर होने की वजह से टीम भी कमजोर हो गई है. बड़े खिलाड़ियों के टी 20 लीग में व्यस्त रहने की वजह से इस टीम की हालत यह है कि 1975 और 1979 में विश्व विजेता और 2 बार टी 20 विश्व कप जीतने वाली ये टीम आगामी वनडे विश्व कप में प्रवेश नहीं पा सकी है. उसे क्वालिफायर खेलने होंगे. इसलिए वेस्टइंडीज को मिली ये जीत और जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) जैसे खिलाड़ियों का उदय इस टीम के लिए अच्छी खबर है.

ये भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे भूल गए ICC का नियम! इस हरकत पर लगे बेईमानी के आरोप, VIDEO हुआ वायरल

Johnson Charles UAE vs WI