KKR के इस बल्लेबाज ने 8वें नंबर पर आकर ठोका तूफानी शतक, फिर गेंद से झटके इतने विकेट, तमाशा देखती रह गई विरोधी टीम

author-image
Nishant Kumar
New Update
KKR के इस बल्लेबाज ने 8वें नंबर पर आकर ठोका तूफानी शतक, फिर गेंद से झटके इतने विकेट, तमाशा देखती रह गई विरोधी टीम

KKR: आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम केकेआर के एक खिलाड़ी ने तूफान ला दिया है. इस खिलाड़ी ने 8वें नंबर पर आकर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. शतक ही नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से भी काफी अहम योगदान दिया. कोलकाता के इस खिलाड़ी ने 2 विकेट झटके. उसका प्रदर्शन देखकर विरोधी टीम हैरान रह गई. वही खिलाड़ी का ऐसा ऑलराउंडर कारनामा देखकर पूरा विश्व क्रिकेट उनकी सरहना कर रहा है. कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

KKR के खिलाड़ी का लॉर्ड्स में तूफानी प्रदर्शन

  • मालूम हो कि श्रीलंका की टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां वो क्रिकेट के मदीना लॉर्ड्स में मेजबान के साथ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है.
  • इस मैच में गस एटकिंसन का बेहद शानदार कारनामा देखने को मिला है.
  • सबसे पहले इस खिलाड़ी ने अपनी तेज गेंदबाजी से 2 विकेट चटकाए और श्रीलंका को पहली पारी में 198 रन पर ऑलआउट कर दिया.
  • फिर इसके बाद गस एटकिंसन ने बल्ले से शतक जड़ दिया. आपको बता दें कि गस एटकिंसन का नाम भारत में तब चर्चा में आया , जब उन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी में केकेआर ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था.

गस एटकिंसन ने आठवें नंबर पर आकर तूफानी शतक लगाया

  • लेकिन आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत से पहले गस एटकिंसन ने अपना नाम वापस ले लिया था. उनकी जगह केकेआर (KKR) ने एक श्रीलंकाई गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया था.
  • लेकिन अब एक बार फिर गस एटकिंसन का नाम चर्चा में है. हालांकि इस बार वे अपने प्रदर्शन की वजह से चर्चा में हैं.
  • उन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड की पहली पारी में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त शतक लगाया.
  • टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए गस ने 115 गेंदों में 4 छक्के और 14 चौकों की मदद से 118 रन बनाए.
  • टेस्ट क्रिकेट करियर में गस का यह पहला शतक था और उन्होंने ऐतिहासिक लॉर्ड्स में अपना शतक लगाया.

अजीत अगरकर भी लगा चुके हैं शतक

  • यह गस एटकिंसन का न सिर्फ पहला टेस्ट शतक है बल्कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका पहला शतक है.
  • आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में आठवें या इससे नीचे नंबर पर शतक लगाया है.
  • अब इस लिस्ट में गस एटकिंसन का नाम भी जुड़ गया है. जानकारी के लिए बता दें कि अजीत ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 109 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 16 चौके लगाए थे.

 ये भी पढ़ें : शादी करते ही इस भारतीय क्रिकेटर के शुरू हुए बुरे दिन, बनने वाला था कप्तान, अब टीम में भी नहीं आता नाम

srilanka cricket team kkr ENG vs SL Gus Atkinson