TNPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर खेली जाने वाली तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बल्लेबाजों की जगह गेंदबाजों का दबदबा दिख रहा है. लीग में 18 जून को एसएम पैंथर्स और डिनडिगुअल ड्रैगंस के बीच मुकाबला खेला गया जिसे बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिनडिगुअल ड्रैगंस ने जीता. इस मैच में एक ऐसे बल्लेबाज की भी विस्फोटक पारी देखने को मिली जिसका दिलीप ट्रॉफी में चयन न होने पर बवाल मचा था. आईए डालते हैं मैच पर नजर ...
123 रन पर सिमटी एसएम पैंथर्स
मैच में डिनडिगुअल ड्रैगंस के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान के फैसले को उनके गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी सही साबित करते हुए एसएम पैंथर्स को 123 रन पर समेट दिया. सबसे ज्यादा रन 45 रन जे कौशिक ने बनाए. डीडी के लिए सरवन कुमार और सुबोध भाटी ने 3-3 जबकि वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिले. 1-1 विकेट अश्विन और मथिवनन को मिले.
35 गेंद पहले जीती डिनडिगुअल ड्रैगंस
124 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिनडिगुअल ड्रैगंस की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 32 पर तीन विकेट खो दिए लेकिन इसके बाद बाबा इंद्रजीत और आदित्य गणेश ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 92 रन की साझेदारी कर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. डिनडिगुअल ड्रैगंस ने 14.1 ओवर में ही 3 विकेट पर 124 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. बाबा इंद्रजीत ने 48 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के लगाते हुए नाबाद 78 जबकि आदित्य गणेश ने 22 गेंदों पर 1 छक्के और 1 चौका लगाते हुए 22 रन बनाए.
बाबा इंद्रजीत के लिए दिनेश कार्तिक ने किया था ट्वीट
विकेटकीपर बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत ने नाबाद 78 रनों की पारी खेल अपनी टीम की जीत अहम भूमिका निभाई. इस दौरान चौको-छक्को की बदौलत ही उन्होंने 52 रन बनाए थे. 78 रन की पारी में KKR के इस बल्लेबाज ने 7 चौके और 4 छक्के जड़े थे. वे पहले भी इस टीम और अपनी घेरलू टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं. बावजूद इसके उन्हें दिलीप ट्रॉफी में जगह नहीं मिली. जिसके बाद भारतीय टीम के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ट्वीट करते हुए चयनकर्ताओं पर सवाल उठाया था. दिनेश कार्तिक ने स्पष्ट लिखा था कि बाबा इंद्रजीत (Baba Indrajith) का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए क्यों नहीं हुआ कोई बताएगा.
4 sixes! Baba Indrajith finished things off in a hurry for Dindigul Dragons!#TNPLonFanCode pic.twitter.com/Q4Qf6UJ6wS
— FanCode (@FanCode) June 18, 2023
ये भी पढ़ें- एशिया कप खत्म होते ही भारतीय फैंस को रूला जाएगा ये खतरनाक खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी