IPL 2021: केकेआर ने पैट कमिंस की जगह इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

author-image
Sonam Gupta
New Update
मालदीव के लिए रवाना हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, मगर माइकल हसी भारत में ही रुकेंगे, जानिए कारण

IPL 2021 के यूएई लेग को शुरु होने में चंद दिन बचे हैं और सभी फ्रेंचाइजियां रिप्लेसमेंट प्लेयर्स के नामों का ऐलान करती नजर आ रही हैं। इसी क्रम में अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी अपने स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट प्लेयर का ऐलान कर दिया है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निजी कारणों के चलते यूएई लेग का हिस्सा नहीं होगा। उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने कीवी टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी को अपने साथ जोड़ा है।

KKR ने टिम साउदी को किया शामिल

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस यूएई लेग में निजी कारणों के चलते टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे। इसके बाद अब फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को टीम में शामिल कर लिया है। साउदी इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं और वह अपनी राष्ट्रीय टीम के नियमित सदस्य हैं।

साउदी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं और बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। 'क्रिकबज' की खबर के अनुसार, केकेआर की टीम ने टिम साउदी को कमिंस की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जोड़ा है।

केकेआर को है वापसी की जरुरत

KKR

भारत में आयोजित हुए IPL 2021 के पहले फेज में KKR का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक देखने को मिला था। फ्रेंचाइजी ने 7 मैच खेले थे, जिसमें 5 मैच हारे व 2 मैच जीते थे। 4 अंकों के साथ ये टीम फिलहाल अंक तालिका में नंबर-7 पर काबिज है। अब KKR फैंस यही उम्मीद करेंगे कि टीम यूएई लेग में वापसी करते हुए खिताब जीतने की दावेदारी पेश करे।

हालांकि पिछला सीजन, जो कि यूएई में खेला गया था तब भी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी। बताते चलें, पैट कमिंस को टीम ने 15.5 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था और उनका आगे टीम के साथ ना जुड़ना इयोन मोर्गन की टीम की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

केकेआर पैट कमिंस टिम साउथी आईपीएल 2021