श्रेयस अय्यर-वेंकटेश-हर्षित राणा को KKR ने किया रिलीज करने का फैसला, तो इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर चौंकाया

Published - 17 Aug 2024, 11:05 AM

KKR may retain Rinku Singh, Andre Russell,Varun Chakaravarthy, Sunil Narine for IPL 2025

KKR: आईपीएल 2024 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. सीज़न से पहले सभी टीमों में बड़े बदलाव होंगे. साथ ही कई खिलाड़ियों की कप्तानी भी छीन ली जाएगी. आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स भी अपने दल में कई खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है. माना जा रहा है कि केकेआर श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और हर्षित राणा को रिलीज़ कर सकती है. जबकि इन 4 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है.

KKR इन 4 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज़

  • माना जा रहा है कि इस बार मैनेजमेंट कुल 4 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकता है, जिसमें श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी शामिल है. मेगा ऑक्शन से पहले एक फ्रेंचाइजी केवल 4 ही खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.
  • लेकिन इन खिलाड़ियों की जगह केकेआर में बनती हुई नज़र नहीं आ रही है. हालांकि ऑक्शन में केकेआर इन 3 खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है. लेकिन रिटेन करने की संभावना कम है.

इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी केकेआर!

  • आगामी आईपीएल 2024 सीज़न के लिए केकेआर (KKR) अपने खेमे में कुल 4 स्टार खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है. इन खिलाड़ियों में सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है.
  • ये खिलाड़ी केकेआर के लिए कमाल का प्रदर्शन कई सालों से कर रहे हैं. पिछले सीज़न भी इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्दा रहा था. आईपीएल 2024 में रसल, नरेन ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी विभाग में शानदार खेल दिखाया था. जबकि वरुण चक्रवर्ती केकेआर के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बने थे.

ऐसा रहा था इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन

  • सुनील नरेन ने केकेआर के लिए 14 मैच खेलते हुए 34.86 की औसत के साथ 488 रनों को अपने नाम किया है. जबकि 17 विकेट भी अपनी झोली में डाला.
  • वहीं रसल ने खेले गए 14 मैच में 222 रन बनाने के अलावा 19 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया. चक्रवर्ती ने भी 15 मैच में 21 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई थी.
  • हालांकि रिंकू को पिछले सीज़न में बल्लेबाज़ी करने का अधिक मौका नहीं मिला. उन्होंने 14 मैच में 168 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: 10 छक्के-5 चौके, ईशान किशन ने निकाला अपना गुस्सा, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक, थर-थर कांपे गेंदबाज

Tagged:

Sunil Narine kkr Varun Chakaravarthy shreyas iyer Rinku Singh IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.