IPL 2024 में KKR की नईया डुबाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, गौतम गंभीर ने भरोसा कर अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी

Published - 08 Mar 2024, 11:54 AM

KKR , Manish Pandey ,ipl 2024

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अब से 14 दिन बाद शुरू होने जा रहा है. आईपीएल 2024 (IPL 2023) का बिगुल 22 मार्च से बजेगा. इस सीजन की शुरुआत से पहले दो बार की आईपीएल चैंपियन टीम केकेआर के खराब प्रदर्शन के कयास लगाए जा रहे हैं. इसका कारण है भारतीय फ्लॉप खिलाड़ी का कोलकाता टीम (KKR) में शामिल होना. अनुमान है कि इस फ्लॉप खिलाड़ी की वजह से गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली ये टीम टूर्नामेंट का खिताब जीतना तो कोसों दूर है बल्कि टूर्नामेंट में एक भी मैच जीत जाए, ये बहुत बड़ी बात होगी. क्योंकि यह खिलाड़ी पिछले 3 सीजन से लगातार फ्लॉप रहा है. आइए जानते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी..

KKR ने इस खिलाड़ी को खरीदकर कर दी है बड़ी गलती

manish pandey, IPL 2022, RCB

आईपीएल 2024 से पहले केकेआर (KKR) ने गौतम गंभीर को अपनी टीम के मेंटोर की जिम्मेदारी सौंपी थी. मिनी ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी के लिए खरीदारी में गौतम गंभीर भी शामिल हुए थे. उन्होंने इस ऑक्शन में फ्लॉप खिलाड़ी मनीष पांडे को उनके बेस प्राइस पर खरीदते हुए अपनी टीम का हिस्सा बनाया है, जिनका प्रदर्शन पिछले 3 सीजन में बेहद निराशाजनक रहा है. आपको बता दें कि मनीष पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. लेकिन दिल्ली ने उन्हें आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया था. इससे पहले वह एलएसजी का हिस्सा थे. लेकिन एलएसजी के लिए भी उनका प्रदर्शन बिल्कुल वैसा ही था.

मनीष पांडे के पिछले 3 सीजन खराब रहे हैं बेहद खराब

मनीष पांडे LSG से पहले SRH का हिस्सा थे. लेकिन उसमें भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. ऐसे में केकेआर (KKR) ने 33 साल के मनीष को किस आधार पर टीम में शामिल किया है. ये बिल्कुल समझ से परे है. हालांकि उम्मीद है कि आने वाले आईपीएल सीजन में वो अपनी फ्रेंचाइजी के भरोसे को जीतेंगे और बल्ले से रन बनाएंगे. पिछले कुछ सीजन में उन्होंने जिस तरह की फॉर्म दिखाई है अगर वो आगामी सीजन में फ्लॉप प्रदर्शन करते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. लेकिन उनसे गौतम गंभीर को काफी ज्यादा उम्मीदे होंगी.

मनीष पांडे का अब तक ऐसा रहा है आईपीएल करियर

गौरतलब है कि मनीष पांडे ने पिछले साल आईपीएल में 9 पारियों में सिर्फ 160 रन बनाए थे. उन्होंने साल 2022 में 6 मैचों में सिर्फ 88 रन बनाए थे. अगर उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 170 मैचों की 158 पारियों में 3808 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं.

कर्नाटक के इस बल्लेबाज के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 29 वनडे मैचों की 24 पारियों में 32.29 की औसत और 90.56 की स्ट्राइक रेट से 566 रन बनाए हैं. 29 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 1 शतक और 2 अर्धशतक आए हैं. इसके अलावा 39 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 44.31 की औसत और 126.15 की स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए हैं. मनी। पांडे का 79* रन उच्चतम स्कोर के साथ 3 अर्धशतक है.

ये भी पढ़ें: देवदत्त पडिकल की 65 रनों की पारी ने बर्बाद कर दिया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब टीम इंडिया में कभी नहीं होगी वापसी

Tagged:

Gautam Gambhir IPL 2024 kkr manish pandey
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर