KKR करेगी इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन, IPL 2025 में एक को भी छोड़ने का जोखिम नहीं उठा पाएगी चैंपियन

Published - 30 Sep 2024, 09:24 AM

KKR , Shreyas Iyer, Rinku Singh , Varun Chakraborty, Sunil Narine , Andre Russell , IPL 2025

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान हो गया है। अब आईपीएल में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। पांच खिलाड़ियों को सीधे रिटेन किया जा सकता है। एक ही खिलाड़ी को RTM के तहत मौजूदा स्क्वॉड में जोड़ा जा सकता है।

ऐसे में आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम KKR आने वाले मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ेगी। यह उनके लिए काफी मुश्किल काम होने वाला है। क्योंकि उनका हर खिलाड़ी तूफानी और शानदार है। ऐसे में टीम किन पांच खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है। आइए आपको यह बताने की कोशिश करते हैं।

इन पांच खिलाड़ियों को रिटेन करेगी KKR

सबसे पहले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर यह बता दें कि 10 में से कोई भी टीम पांच खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करने वाली है। इसकी वजह रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली रकम है। आसान शब्दों में कहें तो हर टीम की कुल पर्स वैल्यू 120 करोड़ है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पर्स वैल्यू 75 करोड़ है।

यानी अगर कोई टीम अपने सभी पांच खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसके पर्स से 75 करोड़ निकल जाएंगे। ऐसे में टीम के लिए 24 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बनाना मुश्किल होगा। ऐसे में टीम मुश्किल से 3 खिलाड़ियों को अपने साथ रखेगी। हालांकि, केकेआर (KKR) के लिए रिटेन की गई लिस्ट पर नजर डालें तो टीम श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती के पीछे जाएगी।

विदेशी खिलाड़ियों में नरेन और रसेल को रिटेन कर सकती

साथ ही विदेशी खिलाड़ियों में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल टीम की पहली पसंद होंगे। उसके बाद केकेआर (KKR) नीलामी में फिल साल्ट के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अय्यर का प्रदर्शन टीम के लिए शानदार रहा है। उससे भी बड़ी बात यह है कि उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया है।

ऐसे में टीम ने उन्हें अपने साथ रिटेन किया। रिंकू सिंह ने कोलकाता के लिए बल्ले से तूफानी खेल दिखाया। वरुण ने कोलकाता को फाइनल मैच जिताने में भी अहम भूमिका निभाई थी। उनके अलावा पिछले साल सुनील नरेन का प्रदर्शन बल्ले और गेंद दोनों से काफी अच्छा रहा था। ऐसे में टीम उन्हें शायद ही छोड़े।

तीन खिलाड़ी रिटेन किए तो यह रहेंगे टीम के साथ

केकेआर (KKR) भी आंद्रे रसेल को लेकर यही सोच रखने वाली है। हालांकि केकेआर समेत सभी टीमें तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने की समस्या में फंसी रहेंगी। ऐसे में देखना होगा कि कोलकाता किन तीन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी। इस बात की पूरी संभावना है कि कोलकाता श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को रिटेन करेगी। रिंकू सिंह आरटीएम के जरिए वरुण चरकवती को अपने साथ ले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में गड़बड़ा सकता है KKR का मामला, नई रीटेंशन पॉलिसी के तहत टीम से बाहर होंगे ये खिलाड़ी

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर से छिनने वाली है KKR की कप्तानी

Tagged:

shreyas iyer Andre Russell Rinku Singh kkr Sunil Narine IPL 2025 Varun Chakraborty
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर