हो गया फैसला! KKR इन 4 धुरंधरों को करने वाली है रिटेन, गौतम गंभीर का लाडला होगा बाहर
हो गया फैसला! KKR इन 4 धुरंधरों को करने वाली है रिटेन, गौतम गंभीर का लाडला होगा बाहर

KKR : केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस आईपीएल चैंपियन टीम के लिए अगला सीजन काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। क्योंकि अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होगा, जिसके तहत खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन किया जाएगा।

फिलहाल बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है कि कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा। क्योंकि आईपीएल टीमों के मालिकों ने बीसीसीआई से खिलाड़ियों की संख्या 4 से बढ़ाकर 6 करने की मांग की थी।

लेकिन अगर बीसीसीआई इस मांग को नहीं मानता है तो सभी टीमें सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाएंगी। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल 2024 का विजेता किसे अपने साथ रखेगा।

KKR इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकता

  • अगर बीसीसीआई 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत देता है तो केकेआर (KKR )के लिए यह काफी फायदेमंद हो सकता है। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है और बीसीसीआई सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत देता है तो टीम काफी मुश्किल में पड़ सकती है।
  • हालांकि टीम कुछ खिलाड़ियों को खुद से बिल्कुल भी अलग नहीं करेगी। इनमें से एक हैं सुनील नरेन।
  • आपको बता दें कि सुनील का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में भी शानदार रहा था। ऐसे में टीम उन्हें खुद से अलग नहीं करेगी।

KKR सुनील और रसेल को अपने साथ रखेगा

  • सुनील नरेन के साथ-साथ केकेआर (KKR )आंद्रे रसेल को भी खुद से अलग नहीं करेगा। क्योंकि वह भी उनके सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।
  • वे उन्हें हर हाल में अपने साथ रखेंगे। लेकिन रसेल और नरेन को एक साथ रिटेन करने पर कोलकाता एक परेशानी में पड़ सकता है, वो ये कि उस हालत में उसे 4 की जगह 3 खिलाड़ियों को रिटेन करना होगा।
  • नियमों के मुताबिक कोई भी टीम 4 खिलाड़ियों में सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी को ही रिटेन कर सकती है।

रिंकू-अय्यर और वरुण भी हो सकते हैं शामिल

  • अगर कोई टीम 2 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उस स्थिति में सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया जा सकता है। 1 घरेलू और 2 विदेशी।
  • हालांकि, इस नियम को RTM (राइट टू मैच कार्ड) के जरिए पलटा भी जा सकता है। लेकिन उस स्थिति में बीसीसीआई कितने RTM कार्ड देता है। यह देखना दिलचस्प होगा।
  • अगर बीसीसीआई नीलामी में 1 RTM के इस्तेमाल की इजाजत देता है, तो केकेआर ऑक्शन में रहकर नरेन या रसेल को रिटेन कर सकता है।
  • कोलकाता अपने 4 रिटेन खिलाड़ियों में से श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को रिटेन कर सकती है।
  • साथ ही वह RTM के तहत आंद्रे रसेल को वापस ला सकती है। इन चारों के अलावा वह हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क, नितीश राणा समेत सभी को रिलीज कर सकती है।

ये भी पढ़ें :IND vs BAN सीरीज से पहले कप्तान के दिल में हुआ छेद, आनन-फानन में करानी पड़ी सर्जरी