KKR ने IPL 2025 में SRH को 80 रनों से हराया। पिछला मैच हारकर आ रही कोलकाता के लिए यह जीत पॉइंट टेबल में बढ़त लेने के लिए अहम थी। जीत के बाद टीम को फायदा भी हुआ है। वह फिलहाल पांचवें स्थान पर है। बेशक, SRH के खिलाफ टीम को जीत मिली और उसने पॉइंट टेबल में छलांग लगाई है। लेकिन शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम पिछले साल का इतिहास नहीं दोहरा पाएगी। 4 मैचों के बाद इस बात का खुलासा हुआ है। इसके 2 कारण हैं। आइए आपको बताते हैं कि वो क्या हैं
KKR इन दो कारणों से इतिहास नहीं दोहरा पाएगी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/01/hK2ZtxuLmMJXzyhl3YmB.jpg)
दरअसल KKR ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 हार और इतने ही जीत हैं। इन चार मैचों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले साल की चैंपियन इस बार शायद ही अपना इतिहास दोहरा पाए। इसकी सबसे बड़ी वजह मिशेल स्टार्क हैं। कोलकाता के लिए वह सबसे अहम खिलाड़ी थे। बेशक, शुरुआती मैच में उनकी हार हुई। लेकिन बाद में वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। अगर टीम के हालिया सीजन पर नजर डालें तो ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है जो स्टार्क की जगह ले सके।
KKR में मिशेल स्टार्क जैसा कोई गेंदबाज नहीं
केकेआर ने स्पेंसर जॉनसन को जरूर खरीदा है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया में स्टार्क का लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट कहा जाता है। लेकिन हालिया सीजन में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। अगर टीम के दूसरे गेंदबाजों पर नजर डालें तो स्टार्क जैसा अनुभव और हुनर किसी और में नहीं दिखता। इसलिए यही वजह है कि टीम पिछले सीजन जैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। इसके अलावा गौतम गंभीर का न होना भी कोलकाता के खराब प्रदर्शन की वजह है
गुरू गंभीर का मैजिक मिसिंग
गौतम गंभीर और केकेआर (KKR) दोनों एक दूसरे के लिए काफी लकी हैं। जब भी वह किसी भी तरह से इस टीम से जुड़े हैं, टीम ने ट्रॉफी उठाई है। मैदान पर और चयन के लिए गंभीर के फैसले बेहतरीन हैं। मौजूदा सीजन में कोलकाता ने पिछले सीजन जैसी ही रणनीति जरूर अपनाई है। लेकिन गंभीर मैच के दौरान फील्डिंग में बदलाव करते थे। इससे उन्हें काफी फायदा होता था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। यही वजह है कि कोलकाता इस बार खिताब शायद ही जीत पाए।
ये भी पढ़िए : IPL 2025 के बीच मुंबई इंडियंस से जुड़े क्विंटन डी कॉक, चार साल बाद MI में हुई अफ्रीकी खिलाड़ी की एंट्री