IPL 2022: नए सीजन में नए रंग के साथ उतरी KKR, होली के स्पेशल मौके पर फ्रेंचाइजी ने लॉन्च की नई जर्सी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
KKR Launched New Jersey In IPL 2022

आईपीएल (IPL 2022) के आगाज में अब सिर्फ 8 दिन ही बचे हैं. उससे पहले केकेआर (KKR) ने अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है. इसकी जानकारी खुद फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए दी है. जिसमें जर्सी के नए लुक को भी दिखाया गया है. इस बार टीम नए अंदाज में नए रंग के साथ नजर आने वाली है. केकेआर (KKR Launched New Jersey) से पहले 17 मार्च को पंजाब किंग्स ने भी नई जर्सी लॉन्च की थी.

कप्तान श्रेयस अय्यर ने लॉन्च की नई जर्सी

KKR unveils NEW jersey on Holi, captain Shreyas Iyer dazzles in PURPLE and GOLD

दरअसल 15वें सीजन का चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले से शुरू होगी. ये मैच 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है. क्योंकि पूरे 11 साल बाद इन दोनों टीमों की भिंड़त के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत होने जा रही है. लेकिन, इस बार टीम में कई बदलाव के साथ खिलाड़ी नई जर्सी के साथ मैदान पर शिरकत करेंगे.

केकेआर (KKR) ने अपनी जर्सी को लॉन्च करने के लिए होली के त्योहार के खास दिन को चुना. आज पूरे देशभर में लोल रंगों में सराबोर हैं और इसी खास मौके पर कोलकाता की टीम ने अपनी जर्सी का अनावरण किया है. बता दें कि फ्रेंचाइजी ने अपनी जर्सी को पर्पल और गोल्डन रंग में ही रखा है. नई जर्सी में ज्यादा कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. इसे टीम के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने लॉन्च किया.

इस बार कोलकाता टीम ही जीतेगी ट्रॉफी- कप्तान

shreyas iyer

नई की नई जर्सी लॉन्च करने के मौके पर कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने बात करते हुए कहा इस बार उनकी फ्रेंचाइजी केकेआर (KKR) ही आईपीएल की ट्रॉफी जीतेगी. इसके लिए हमारी पूरी टीम कड़ी मेहनत करेगी. पिछले साल बेहद खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम ने फाइनल तक का सफर किया था. लेकिन, सीएसके के साथ हुए फाइनल मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

हालांकि इस बार श्रेयस अय्यर से मैनेजमेंट और फैंस को खासा उम्मीदे हैं. खास बात ये है कि टीम के पास इस बार एक से बढ़कर एक खतरनाक खिलाड़ी हैं और खुद कप्तान अय्यर भी जबरदस्त फॉर्म में हैं. ऐसे में अगर कोलकाता टीम इस बार ट्रॉफी जीतती है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.

shreyas iyer Kolkata Knight Riders IPL 2022