IPL 2023 के आगाज से पहले KKR ने कोचिंग स्टाफ में किया बड़ा फेरबदल, इन 2 सदस्यों की कराई टीम में धमाकेदार एंट्री
Published - 08 Nov 2022, 12:36 PM

भारत में अगले साल मार्च-अप्रैल में IPL 2023 का 16वां सीजन खेला जाएगा. जिसकी सुगबुगाहट अभी सुनाई देना शुरू हो गई है. आगामी सीजन को देखते हुए आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियां एक्टिव नजर आ रही है. क्योंकि सभी टीमों बीसीसीआई को उन खिलाड़ियों की सूची जल्द सौंपनी है. जिन्हें वो शामिल या रिलीज करने के बारे में विचार कर रही है. वहीं इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स यानी किंग खान कि टीम केकेआर की टीम से बड़ी खबर सामने आ रही है. KKR ने IPL 2023 के लिए नए बॉलिंग और सहायक बैटिंग कोच के नाम पर मोहर लगा दी है.
KKR ने फिल्डिंग और सहायक बैटिंग कोच को किया नियुक्त
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/ryan-ten-doeschate-1024x512.jpg)
नीदरलैंड के पूर्व खिलाड़ी रेयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में एक नए अवतार में शामिल होंगे, इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर साझा की है. बता दें कि टेन डोएशेट दो बार के चैंपियन टीम के साथ फिल्डिंग कोच की भूमिका निभाएंगे. इससे पहले डोशेट साल 2011 में केकेआर टीम के लिए खेल चुके हैं. जबकि इग्लैंड के42 साल के पूर्व खिलाड़ी जेम्स फोस्टर (James Foster) फ्रेंचाइजी के लिए सहायक कोच की भूमिका रूप में नजर आएंगे.
🚨 𝐀𝐧𝐧𝐨𝐮𝐧𝐜𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭 👉 James Foster has been elevated to the position of 𝘼𝙨𝙨𝙞𝙨𝙩𝙖𝙣𝙩 𝘾𝙤𝙖𝙘𝙝 💜
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 8, 2022
See you soon again, @JamesFoster07! 👋#AmiKKR pic.twitter.com/kqmJwcrmC0
केकेआर के सीईओ ने नए कोच चुने जाने पर जताई खुशी
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिछले साल बल्लेबाजी में में कमाल का प्रदर्शन किया था उन्होंने 14 मैंचों में 135 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 401 रन बनाए थे और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए थे. वहीं अय्यर कप्तानी में कोई छाप नहीं छोड़ पाए थे उनकी कप्तानी में KKR को 14 मैचों में 6 जीत और 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और और केकेआर अंक तालिका में 7 नंबर पर रहीं थी. वहीं आगामी सीजन से पहले केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर (Venky Mysore) ने रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) को फिल्डिंग कोच और जेम्स फोस्टर (James Foster) सहायक कोच चुने जाने पर कहा,
"हमें खुशी है कि जेम्स फोस्टर ने सहायक कोच के रूप में अपनी नई भूमिका में अधिक जिम्मेदारी ली है और वह अभिषेक नायर, सहायक कोच, भरत अरुण, गेंदबाजी कोच और ओंकार साल्वी के साथ मुख्य कोच चंदू पंडित के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाएंगे.''
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर