KKR: पिछले सीज़न के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करने के बाद अब इस सीज़न में KKR ने ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी कर ली है। खबरें यह हैं कि इस सीज़न KKR अपनी नई रणनीति के साथ आई है। इस बार फ्रैंचाइजी के कोच पूर्व तेज गेंदबाज़ भरत अरुण होंगे। कोलकाता ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता है किंतु पिछले सीजन में पहली बार कोलकाता को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
KKR की रणनीति का कोच किया खुलासा
जैसे कि आप सभी जानते ही है कि KKR ने पूर्व आइपीएल में फ़ाइनल तक का सफ़र तय कर लेने के बाद चेन्नई सुपर किंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता नाइट राइडर्स की सफलता का प्रमुख कारण टीम की स्पिन गेंदबाज़ी रही है किंतु पिछले वर्ष आइपीएल में अच्छी स्पिन गेंदबाज़ी होने के बाद भी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराने में नाकाम रही।
कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार अपनी इस बाधा का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फ्रेंचाइजी ने टीम इंडिया के साथ सफल कार्यकाल पूरा करने वाले भरत अरुण को गेंदबाजी का कोच नियुक्त किया है। कोच अरुण का कहना यह है कि इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स केवल ऐसे खिलाड़ियों को नियुक्त करने की कोशिश करेगी जो किसी भी हालात में सामंजस्य बैठा सकें।
कोच अरुण का बयान
टीम इंडिया की गेंदबाज़ी को मज़बूती देने में पूर्व कोच भरत अरुण का बहुत बड़ा योगदान रहा है। अब केकेआर के कोच बन चुके अरुण ने ऑक्शन में उतरने से पहले अपनी रणनीति का खुलासा किया है। उन्होंने केकेआर से बात करते हुए कहा,
“आपको ऐसे खिलाड़ी चुनने की जरूरत है जो अलग-अलग हालातों में तालमेल बैठा सकें. यहां तक कि महामारी से पहले जब आप अपने घरेलू हालात के लिए गेंदबाज चुनते थे तो भी उन्हें IPL में सात मुकाबले विरोधी टीम के मैदान सात मैच खेलने होते थे।”
मैच के दौरान बना सकते हैं अधिक
आपको बता दें कि पूर्व तेज गेंदबाज़ भरत अरुण ने अपना बहुत लम्बे समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया के साथ व्यतीत किया और उनका मानना है कि यही अनुभव वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। पूर्व गेंदबाज़ ने यह भी बोला है कि,
“दुनिया के बड़े खिलाड़ियों को करीब से देखने के कारण आपके पास काफी जानकारी होती है कि वो क्या कर सकते हैं. इससे आपको तैयारी करने और बेहतर फैसले करने में मदद मिलती है और आप मैच के दौरान अधिक प्रभावी योजना बना सकते हैं।”