IPL 2021: केकेआर टीम के 5 खिलाड़ी, जो सबसे ज्यादा बार आईपीएल में हुए डक पर आउट

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
KKR-5 players

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 14वां सीजन लगातार जारी है. इस लीग का 21वां मुकाबला 26 अप्रैल को कोलकाता और पंजाब किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. टॉस जीतकर कप्तान इयोन मॉर्गन ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए केएल राहुल को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. इस मैच में शुरू से ही केकेआर (KKR) ने पकड़ बनाए रखी और 5 विकेट से मुकाबले को जीत लिया. लेकिन कोलकाता की शुरूआत बेहद खराब रही. इस रिपोर्ट में हम केकेआर के उन 5 खिलाड़ियों की बात करेंगे, जो सबसे ज्यादा बार आईपीएल में डक आउट (duck out) हुए.

सुनील नरेन

KKR

सबसे पहले बात करते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफ स्पिनर गेंदबाज सुनील नरेन की. सोमवार को खेले गए मैच में सुनील उस दौरान बल्लेबाजी के लिए आए थे जब केकेआर टीम को 2 विकेट 2 ही ओवर में गिर चुके थे. इस दौरान बड़ा शॉट्स लगाने के प्रयास में नरेन अर्शदीप के गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

उन्होंने अब तक आईपीएल में 123 मुकाबले खेले हैं. इनमें से 69 इनिंग में बल्लेबाजी हुए 16.10 की औसत से कुल 902 रन बनाए हैं. लेकिन, कोलकाता की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा (10) बार सुनील नरेन डक पर आउट हुए हैं.

गौतम गंभीर

publive-image

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केकेआर टीम के पूर्व कप्तान रहे गौतम गंभीर का नाम आता है. उन्होंने इस लीग में 154 मुकाबले खेले हैं. 31.23 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 152 इनिंग में कुल 4,217 रन बनाए हैं. इसके साथ ही गौतम गंभीर के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज है.

कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आईपीएल का खिताब जिताने वाले फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर भी कई बार डक पर आउट हुए हैं. केकेआर (KKR) की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गंभीर दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो सबसे ज्यादा बार (10) बार शून्य पर आउट हुए थे.

पीयूष चावला

publive-image

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑलराउंडर खिलाड़ी पीयूष चावला का नाम आता है. पीयूष 2014 से 2019 तक कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का ही हिस्सा थे. 6 साल वो लगातार इस टीम को ओर से खेलते रहे. अब तक इस टूर्नामेंट में पीयूष कुल 164 मुकाबले का हिस्सा रहे हैं और 81 पारियों में बल्लेबाजी की है.

81 इनिंग में 11.91 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए पीयूष चावला ने सिर्फ 584 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उनके नाम भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. कोलकाता की ओर से आईपीएल में खेलते हुए पीयूष अब तक 8 बार डक पर आउट हुए हैं.

यूसुफ पठान

publive-image

इस लिस्ट में चौथा नाम टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युसूफ पठान का आता है. यूसुफ कुल 12 साल इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रहे. इस दौरान साल 2011 से 2017 तक वो कोलकाता टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने इस लीग में अब तक कुल 174 मैच खेले हैं और 154 इनिंग में बल्लेबाजी की है.

154 इनिंग में 29.12 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 3204 रन बनाए हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा मुकाबले उन्होंने कोलकाता टीम की ओर से खेले. केकेआर (KKR) की तरफ से खेलते हुए यूसुफ अब तक कुल 8 बार डक पर आउट हो चुके हैं.

मनोज तिवारी

publive-image

इस लिस्ट में 5वें और आखिरी नंबर पर बात करते हैं भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी की, जिन्होंने दिल्ली डेयर डेविल्स के साथ इस लीग में डेब्यू किया था. 2 साल बाद उन्हें कोलकाता ने ट्रांसफर के जरिए साल 2010 में अपनी टीम में शामिल कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से मनोज तिवारी कुल 4 सीजन का हिस्सा रहे.

उन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 98 मैच खेले हैं. जिसमें 28.72 की औसत से कुल 1695 रन बनाए हैं. लेकिन उनके नाम भी एक अनचाहा रिकॉर्ड रहा है. अब तक केकेआर (KKR) की ओर से खेलते हुए कुल 8 बार मनोज तिवारी शून्य पर आउट हुए हैं.

आईपीएल गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स पीयूष चावला सुनील नरेन युसूफ पठान मनोज तिवारी