PSL में तबाही मचाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज को KKR ने किया टीम में शामिल, विपक्षी टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KKR signs explosive opener Jason Roy for IPL 2023

KKR: IPL 2023 के शुरु होने से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा झटका लगा था जब चोट की वजह से कप्तान श्रेयस अय्यर पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. कोलकाता ने नितीश राणा को कप्तान बनाकर श्रेयस अय्यर की कमी अभी पूरी ही की थी कि टीम को एक और बड़ा झटका लगा. स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने निजी कारणों से IPL 2023 से अपना नाम वापस ले लिया. ये कोलकाता के लिए बड़ा झटका था. हालांकि अब कोलकाता और फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने शाकिब अल हसन की जगह एक तूफानी बल्लेबाज को टीम में शामिल किया है.

शाकिब की जगह KKR में शामिल हुए रॉय

KKR विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को साइन किया है KKR ने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को साइन किया है

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की जगह इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को टीम में शामिल किया है. जेसन रॉय हाल में PSL में खेले थे और इस लीग में उन्होंने काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को कई  मैच जीताए थे. PSL में किए गए तूफानी प्रदर्शन की वजह से ही रॉय कोलकाता नाइटराइडर्स का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में सफल रहे हैं.

पहले भी खेल चुके हैं IPL

जेसन रॉय IPL में पहले भी खेल चुके हैं जेसन रॉय IPL में पहले भी खेल चुके हैं

जेसन रॉय (Jason Roy) पूर्व में भी IPL खेल चुके हैं. कोरोना की वजह से ने पिछले कुछ सीजन में IPL में नहीं खेल सके थे. रॉय ने 2017 से लेकर 2021 के बीच 21 IPL मैच खेले हैं जिसमें 29.9 की औसत से उन्होंने 329 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 129 का रहा है और IPL में उनके दो फिफ्टी भी है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 91 रन रहा है. वे IPL गुजरात लायंस और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं.

PSL में मचाई थी तबाही

जेसन रॉय ने PSL 2023 में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी जेसन रॉय ने PSL 2023 में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी

32 साल के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) मे हाल में संपन्न पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियो का दिल जीता था. रॉय ने 7 मैचों में 40.83 की औसत  से 245 रन ठोके थे जिसमें 145 रन की उनकी तूफानी पारी भी शामिल है. उम्मीद है रॉय कोलकाता (KKR) को श्रेयस अय्यर और शाकिब अल हसन की कमी नहीं खलने देंगे.

ये भी पढ़ें- ‘उसे गिल-गायकवाड़ से सीखना..’ 3679 रन बनाने वाले बल्लेबाज को सहवाग ने दिया टीम इंडिया में खेलने का गुरुमंत्र

SHAKIB AL HASAN kkr Kolkata Knight Riders Jason roy IPL 2023