KKR की फ्रेंचाइजी ने किया नए हेड कोच का ऐलान, 500 से अधिक टी20 मुकाबले खेलने वाले दिग्गज ऑलराउंडर को सौंपी कमान

Published - 30 Jul 2025, 01:57 PM | Updated - 30 Jul 2025, 11:36 PM

KKR 1

इंडियन प्रीमियर लीग का 18 वां सीजन (IPL 2025) अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. 17 वें सीजन की चैंपियन टीम जीत के लिए संघर्ष करती नजर आई. बल्लेबाजों और गेंदबाजों के खराब प्रर्दशन के चलते उसको प्लेऑफ में जगह बनाने से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस फ्लॉप शो के बाद फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा कदम उठाया है. शाहरुख खान की स्वामित्व वाली टीम ने 500 से अधिक मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. जल्द ही ये दिग्गज केकेआर (KKR) की कमान संभालता नजर आएगा.

KKR की फ्रेंचाइजी ने किया नए हेड कोच का ऐलान

आईपीएल 2025 के सामापन के बाद वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज होने जा रहा है. अगले महीने से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की सहायक फ्रेंचाइजी ने बड़ा ऐलान किया है.

उन्होंने 500 से भी अधिक टी20 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी को टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी है. इस दिग्गज की मौजूदगी से टीम को काफी मजबूती मिल सकती है. इतना ही नहीं, ये खिलाड़ी आईपीएल में केकेआर के लिए भी काम कर चुका है. पिछले सीजन यानी आईपीएल 2025 के दौरान भी ये कोलकाता के लिए एक बड़ी भूमिका निभाते नजर आया था.

KKR के लिए निभाई थी बड़ी भूमिका

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की सहयोगी फ्रेंचाइज़ी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है. टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी 15 अगस्त से वेस्टइंडीज में होनी है, और उससे पहले ही टीकेआर ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.

ड्वेन ब्रावो का नाम टी20 क्रिकेट की दुनिया में किसी ब्रांड से कम नहीं है. उन्होंने इस फॉर्मेट में जो मुकाम हासिल किया है, वह बेहद खास और प्रेरणादायक है. बतौर खिलाड़ी उनका अनुभव और उपलब्धियां फ्रेंचाइज़ी को रणनीतिक मजबूती देंगी. उनका कोचिंग पद संभालना ना सिर्फ टीम मैनेजमेंट के लिए एक अहम निर्णय है, बल्कि यह युवा और सीनियर खिलाड़ियों दोनों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभा सकता है. उनके टीम में शामिल होने से ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को निश्चित तौर पर नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी.

हेड कोच को लेकर KKR की फ्रेंचाइजी ने कही ये बात

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का हेड कोच बनाने के बाद ड्वेन ब्रावो ने कहा कि वह इस पद को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार है. टीम में यह भूमिका मिलना उनके लिए बहुत गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि, “TKR का हेड कोच बनने का अवसर मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है, ये एक ऐसी टीम है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं नहीं चुनौतियों के लिए तैयार हूं.”

बता दें कि उन्होंने नौ सीजन तक इस फ्रेंचाइजी का बतौर खिलाड़ी प्रतिनिधित्व किया है. कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) की ओर से खलेते हुए उन्होंने 89 मैच खेलते हुए 974 रन बनाए हैं.

ऐसा रहा है टी20 करियर

ड्वेन ब्रावो के इंटरनेशनल टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 91 मुकाबलों की 91 पारियों में 1255 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाज़ी करते हुए उनके हाथ 78 सफलताएं लगी. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट के 582 टी20 मैच में उनके नाम 6970 रन और 631 विकेट दर्ज हैं.

161 आईपीएल मैच में वह 1560 रन बनाने के साथ -साथ 183 विकेट झटक पाए. मालूम हो कि आईपीएल 2025 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर की भूमिका निभाई थी. हालांकि, वह इस फ्रेंचाइजी के लिए बतौर खिलाड़ी आईपीएल डेब्यू नहीं कर सके.

  • कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की सहयोगी फ्रेंचाइज़ी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है.
  • 500 से अधिक टी20 मैच खेल चुके ड्वेन ब्रावो T20 क्रिकेट में एक अनुभवी नाम हैं. सीपएल में उनके नेतृत्व में TKR को रणनीतिक मजबूती मिलने की उम्मीद है.
  • ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में KKR के साथ बतौर मेंटर काम किया था.
  • ड्वेन ब्रावो ने CPL में TKR के लिए 89 मैचों में 974 रन बनाए, और अब उसी टीम के कोच बनकर वापसी की है। उनके

यह भी पढ़ें: केएल राहुल को मिला KKR की कप्तानी का ऑफर, हामी भरते ही सलाना मिलेंगे 25 करोड़

Tagged:

kkr dwayne bravo IPL 2025 Trinbago Knight Riders CPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर