इस साल लगातार क्यों हार रही है KKR? आखिर कौन सी कमियां हैं इसकी जिम्मेदार, जानिए यहां

Published - 08 May 2022, 03:59 AM

LSG had given a target of 177/7 to KKR to win

KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत की तो जीत के साथ थी। लेकिन उसके बाद से टीम का प्रदर्शन ग्राफ सिर्फ नीचे ही गिरता नजर आया। इस सीजन में कोलकाता नाइट राडर्स (KKR) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं नजर आ रहा है।

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जीत से ज्यादा हार का सामना किया है। कोलकाता का अब तक का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। कोलकाता ने इस सीजन के 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने 4 जीते और 7 हारें हैं।

वहीं 7 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में भी कोलकाता के हाथों हार ही लगी। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस वजह से कोलकाता को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है...

इन कारणों से KKR को लगातार करना पड़ रहा है हार का सामना

ओपनिंग जोड़ी हो रही है लगातार फेल

kkr

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की हार का अहम कारण है उसकी ओपनिंग जोड़ी। कोलकाता सीजन की शुरुआत से ही अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करती आई है। टीम अब तक तीन सलामी बल्लेबाजों को आजमा चुकी है।

अजिंक्य रहाणे, सैम बिलिंगस, सुनील नरेन और आरोन फिंच केकेआर के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेल चुके हैं और ये तीनों ही इस रोल में फ्लॉप हुए हैं। जिसके बाद से ये टीम की हार का कारण बनते नजर आ रहे हैं।

टीम के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 5 मैचों में 100.00 के स्ट्राइक रेट से 80 रन ही अपने खाते में जोड़े हैं। वहीं आरोन ने भी पहले नंबर बल्लेबाजी करते हुए 86 रन ही बनाए हैं। लेकिन, अब अगर कोलकाता को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उसके सलामी बल्लेबाजों को अपने खेल प्रदर्शन में बदलाव लाना होगा।

लोवर ऑर्डर में टीम के पास नहीं कोई धाकड़ बल्लेबाज

kkr

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2022 के 11 मुकाबले खेल लिए हैं। सीजन की शुरुआत से ही ये देखा गया है, कि टीम के पास निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए कोई भी बल्लेबाज मौजूद नहीं है और ये KKR की असफलता का सबसे बड़ा कारण दिखा है। वहीं सुनील नरेन जो टीम में रहकर फिनिशर की भूमिका निभाते हैं, वो भी इस सीजन इस रोल में फ्लॉप रहे। जिसके बाद टीम ने उन्हे हर क्रम में आजमाया।

इनके अलावा आंद्रे रसेल कोलकाता के लोवर ऑर्डर को मजबूती तो देते हैं लेकिन उनका साथ निभाने के लिए कोई खिलाड़ी टीम में मौजूद नहीं है। ऐसा ही कुछ लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में देखने को मिल, इस मैच में आंद्रे ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 19 गेंदों में 45 रन बनाए। पर उनका साथ साझेदारी निभाने के लिए पिच पर कोई नहीं था। जिस वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

गेंदबाजी क्रम में नहीं दिख रही है धार

shivam mavi

कोलकाता नाइट राइडर्स की हार का कारण टीम की गेंदबाजी भी है। टीम की गेंदबाजी में क्रम नजर नहीं आ रहा है। टीम के कुछ गेंदबाजों के अलावा और कोई गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। ऐसा ही कुछ 8 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में देखने को मिला। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने महज रन लुटाए हैं।

अगर आंद्रे रसेल ने 22 रन देकर विकेट अपने नाम किए तो, वहीं शिवम मावी ने 50 रन लूटा कर महज एक ही विकेट चटकाया। उमेश यादव और रसेल के अलवा कोलकाता के लिए कोई भी गेंदबाज किफायती बॉलिंग नहीं कर रहा है। ऐसे में ये भी टीम की हार के कारणों में से एक दिखाई दे रहा है।

Tagged:

IPL 2022 kkr
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर