KKR vs DC: इस मैच में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन, टीमों में बदलाव संभव

author-image
Shilpi Sharma
New Update
KKR vs DC-IPL 2021

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 25वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने जाएगा. दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. क्योंकि आरसीबी के खिलाफ 1 रन से मिली हार के बाद किसी भी तरह से ऋषभ पंत की टीम वापसी करना चाहेगी. तो वहीं केकेआर अपनी जीत को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. ऐसे में इस खबर के जरिए आपको बताते हैं कि, दोनों टीमों के कप्तान किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.

क्या बदलाव कर सकती हैं दोनों टीमें

KKR

सबसे पहले बात करते हैं दिल्ली कैपिटल्स (DC) की, तो पिछले मुकाबले में कप्तान पंत और हेटमायर की शानदारी पारी के बाद भी टीम को महज 1 रन से आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच को नजरअंदाज कर दिया जाए तो अभी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. युवा पृथ्वी शॉ और अनुभवी शिखर धवन ने कमाल की पारियां खेली हैं. दोनों ने टीम को हर मुकाबले में अच्छी शुरूआत देने की कोशिश की है. ऐसे में जाहिर सी बात कि केकेआर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स किसी भी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेगी.

इसके साथ ही केकेआर (KKR) टीम की बात करें तो अभी तक नितीश राणा और शुभमन गिल ही सभी मैच में ओपनिंग करते नजर आए हैं. राणा के बल्ले से जहां अब तक 6 मैचों में कुल 186 रन निकल चुके हैं, तो वहीं शुभमन गिल लगातार बल्लेबाजी में संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं. उनके बल्ले से 6 मैचों में सिर्फ 89 रन ही निकल चुके हैं. हालांकि गिल लगातार अपने बल्ले से ओपनिंग पारी में फ्लॉप ही नजर आ रहे हैं. लेकिन, ओपनिंग यह कह सकते हैं कि केकेआर इसी कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती है.

पिछले मैचों में कैसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

publive-image

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अब तक कुल 6 मैच खेले हैं और कुल मुकाबलो में जीत दर्ज की है. जबकि दो मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. टीम के इस शानदार प्रदर्शन से स्पष्ट है कि, पिछले दो सालों के बेहतरीन प्रदर्शन को इस बार भी नए कप्तान ऋषभ पंत बरकरार रखना चाहते हैं. केकेआर (KKR) टीम की बात करें तो इस सीजन में भले ही इयोन मॉर्गन ने जीत के साथ शुरूआत की थी. लेकिन बाकी के मैच में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.

इस साल टीम ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं और सिर्फ दो ही मैच जीते हैं. जबकि चार मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस प्रदर्शन के बाद केकेआर अंक तालिका में 7वें स्थान पर है. लेकिन इस सीजन में यदि टीम आगे के सफर को तय करना चाहती है, तो अपनी कमियों को सुधारना होगा. नहीं तो जल्दी ही लीग से बाहर भी हो सकती है.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

KKR vs DC-IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, सुनील नारायण, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती.

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत, मार्क्स स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, उमेश यादव.

कोलकाता नाइट राइडर्स दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021