New Update
KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 सीज़न में खेले गए सभी तीन मैच जीतने के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर बनी है. लेकिन, इसी बीच कोलकाता टीम एक ऐसी वजह से चर्चाओं में आ गई है जिसके बारे में जान पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. फ्रेंचाइजी के ही एक खिलाड़ी ने टीम के प्रमुख सोच चंद्रकांत पंडित पर सख्ती बरतने और मानसिक तनाव देने का आरोप लगाया है.
इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने उस घटना का खुलासा किया है, जो कोच ने करते हुए सारी हदें पार कर दी थी. आखिर क्या है पूरा मामला और कौन है ये खिलाड़ी, जानते हैं इस लेख के जरिए.
KKR के मुख्य कोच के खिलाफ खिलाड़ियों का आरोप
- दरअसल, तमिलनाडु के खिलाड़ी एन जगदीसन ने केकेआर आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोच चंद्रकांत पंडित के खिलाफ कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं.
- उन्होंने बताया कि कैसे कोच चंद्रकांत पंडित ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की टी-शर्ट को कैंची से काट दिया था.
- इस बारे में बात करते हुए एन जगदीसन ने कहा, 'चंद्रकांत पंडित ने पिछले साल केकेआर कैंप में कहा था कि एक दिन के लिए सभी को स्लीवलेस शर्ट पहनना चाहिए. लेकिन उस दिन गलती से (वरुण) ने पूरी आस्तीन के कपड़े लिए थे. फिर चंद्रकांत पंडित उसे एक तरफ ले गए और कैंची से टी शर्ट की आस्तीन काट दी.
- फिलहाल इस मामले के सामने आने के बाद केकेआर (KKR) के अधिकारियों ने इस पर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
डेविड विसे ने भी लगाए आरोप
- आपको बता दें कि एन जगदीसन से पहले नामीबिया के खिलाड़ी डेविड विसे भी चंद्रकांत पंडित के खिलाफ आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने बताया था कि केकेआर (KKR) के कोच खिलाड़ियों के साथ क्रूरता से व्यवहार कर रहे हैं और उन्हें मानसिक तनाव में डाल रहे हैं.
- उन्होंने कोच पर आरोप लगा हुए कहा था कि, 'चंद्रकांत बहुत ही सख्त तरीके के कोच हैं. उन्हें अनुशासन का पालन करना पसंद है. लेकिन, कभी-कभी फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में, खासकर जब आपके पास अपनी टीम में विदेशी खिलाड़ी होते हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में खेला है तो उन्हें यह बताने की जरूरत पड़ती है कि उनके साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए. ऐसे में उन्हें क्या पहनना चाहिए? उन्हें हर समय यह सब बताने की जरूरत नहीं है.'
डेविड विसे के आरोपों को गलत बता चुके हैं आंद्रे रसेल
- हालांकि, केकेआर (KKR) स्टार क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने डेविड विसे की टिप्पणी का खंडन किया था.
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) मैच से पहले, उन्होंने बताया कि वह एक साल से रणजी जीतने वाले कोच पंडित के साथ काम कर रहे हैं.
- शुरू में किसी भी ट्रेनर की कार्य शैली को समझने में और उस पर काम करने में कुछ समय लगता है.
- हर एक खिलाड़ी को बॉन्ड बनाने में समय लगता है. एक पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते यह काम किया जाना चाहिए.
- बता दें कि डेविड विसे और नारायण जगदीसन कोलकाता टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं. दोनों को 2023 में टीम द्वारा जोड़ा गया था. लेकिन 2024 आईपीएल में, इन्हें रिलीज़ कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: कोलकाता से मिली शर्मनाक हार के बाद भी KKR के फैन हुए ऋषभ पंत, खास पोस्ट शेयर कर की जमकर तारीफ