IPL 2026 से पहले KKR ने बदला कप्तान, 3 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Published - 16 Aug 2025, 12:17 PM | Updated - 16 Aug 2025, 12:22 PM

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 2026 (IPL 2026) के 19वे सीजन के ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइडियों के बीच हलचल शुरु हो चुकी है. इस साल दिसंबर में ऑक्शन होने हैं. उससे पहले सभी आईपीएल 10 टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है.
इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से खबर सामने आ रही है कि कप्तान अजिंक्य रहाणे की छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह केकेआर 3 शतक लगाने वाले धाकड़ बल्लेबाज को नया कप्तान नियुक्त कर सकती है. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में जिसे KKR बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है.
IPL 2026 से पहले KKR बदल सकती है अपना कप्तान !
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का आईपीएल 2025 का सीजन उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत गया. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि गत चैंपियन केकेआर के लिए 18वें सीजन में जीत के लाले पड़ जाएंगे. फ्रेंचाइजी को मजूबत कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज करना भारी पड़ गया.
अय्यर ने जहां अपनी कप्तानी में KKR को साल 2024 में खिताब जीताया तो नए कप्तामन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कोलकाला साल 2025 में एक-एक जीत के लिए तरसती दिखी. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कोलकाता ने 14 मैच खेल, जिसमें से सिर्फ 5 जीत और 7 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
अंक तालिका में 12 अंकों के साथ केकेआर टीम 8वें पायदान पर रही और प्लेऑफ के लिए बिना क्वालीफाई किए ही बाहर हो गई. टीम की खराब दुर्दशा के बाद रहाणे को कप्तानी से हटाए जाने की मांग उठी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो KKR आगामी सीजन से पहले अजिक्य रहाणे को कप्तानी के हटाया जा सकता है. फ्रेंचाइजी ने नए कप्तान की खोज तेज कर दी है.
3 शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
IPL 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) कप्तान अजिक्य रहाणें की कप्तानी से छुट्टी कर सकती है. ऐसे में फ्रेचाइजी को एक मजबूत लीडर (कप्तान) की तलाश होगी जो केकेआर की टीम को फाइनल ले जा सके और उन्हें अपने नेतृत्व में आईपीएल की चौथी ट्रॉफी जीता सके.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने जो 19वें सीजन से पहले केकेआर (KKR) स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) से संपर्क कर सकती है, क्योंकि संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के बीच अनबन की खबरे सामने आई थी.
उसके बाद संजू की प्रतिक्रिया सामने आई थी कि राजस्थान या तो उन्हें किसी टीम से ट्रेड कर दे या फिर उन्हें नीलामी में जाने दें. ऐसे में केकेआर की टीम इस मौके खास मौके पर चौका लगा सकती है. उन्हें आईपीएल 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद एक बेहतर कप्तान की तलाश है जो संजू पर खत्म हो सकती है. बता दें कि इंटरनेशनल टी20 में संजू के नाम 3 शतक हैं.
संजू सैमसन को है कप्तानी का विशाल अनुभव
संजू सैमसन (Sanju Samson) एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज होने के साथ साथ एक अच्छे कप्तान भी हैं. उनके पास कप्तानी का विशाल अनुभव है. घरेलू क्रिकेट में 20 की उम्र में केरला के लिए कप्तान चुने गए गए. वहीं आईपीएल में साल 2021 से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए कैप्टेंसी कर रहे है. इस दौरान उन्होंने उन्होंने IPL में राजस्थान रॉयके कप्तान के रूप में कुल 67 मैचों का नेतृत्व किया है.
इस दौरान उनकी कप्तानी में आरआर को 33 जीत और 32 हार मिली. उनकी कप्तानी की विनिंग प्रतिशत 50 फीसद से ज्यादा है. इकके अलावा संजू ने IPL 2022 में अपनी कप्तानी में RR फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन फाइनल मैच में गुजराट टाइटंस( Gujarat Titans) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़े : सरफराज के भाई को मौका, तो अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय B टीम इंडिया फिक्स
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर