IPL 2024 में KKR इस विदेशी खिलाड़ी पर करेगी पैसों की बारिश, 20 करोड़ की मोटी रकम भी पड़ जाएगी कम

Published - 10 Nov 2023, 09:12 AM

IPL 2024 में KKR इस विदेशी खिलाड़ी पर करेगी पैसों की बारिश, 20 करोड़ की मोटी रकम भी पड़ जाएगी कम

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए दिसंबर में मिनी नीलामी होगी. इस मिनी ऑक्शन में कई नए खिलाड़ी नजर आने वाले हैं. खासकर वो खिलाड़ी जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है, जिन खिलाड़ियों ने मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया है उन्होंने मिनी ऑक्शन में अपना नाम डाला.

तो यकीनन उन पर करोड़ों रुपए बरसते हुए नजर आ सकते हैं. पिछले साल निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स मिनी ऑक्शन में काफी एक्टिव नजर आ सकती है. वह एक खिलाड़ी को अपनी तरफ जरूर जोड़ना चाहेंगी. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

IPL 2024 की मिनी नीलामी में इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

वो खिलाड़ी जिसने क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपनी अलग छाप छोड़ी है. वो है न्यूजीलैंड की टीम और भारतीय मूल के रचिन रवींद्र. कीवी टीम के इस युवा खिलाड़ी ने इस मेगा टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इस युवा खिलाड़ी के इस शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उनकी मांग बढ़ गई है. अगर वह आईपीएल मिनी ऑक्शन में अपना नाम देते हैं. तो उन पर पैसों की बारिश जरूर होगी. हालांकि, केकेआर चाहेगी कि रचिन उनके लिए खेलें।

इसी वजह से केकेआर रचिंद रवींद्र को लेना चाहेगी

KKR
KKR

इसका मुख्य कारण रचिन रवींद्र का प्रदर्शन और उनका बल्लेबाजी क्रम है. आपको बता दें कि रचिन ओपनिंग से लेकर मिडिल तक कहीं भी खेल सकते हैं. उनकी ऑफ स्पिन गेंदबाजी बहुत शानदार है. केकेआर की बात करें तो उन्हें भी एक ऐस खिलाड़ी की जरूरत है, जो ओपनिंग भी कर सके और गेंदबाजी में भी किफायती हो.

पिछले सीजन में केकेआर ने कई बार ओपनिंग जोड़ी बदली थी. यही उनके खराब प्रदर्शन का सबसे बड़ा कारण था. लेकिन इस सीजन में वह यह गलती नहीं दोहराएंगे. वह आईपीएल मिनी ऑक्शन की तैयारी करेंगे. अगर रचिन रवींद्र आईपीएल 2024 (IPL 2024)की मिनी नीलामी में आते हैं, तो केकेआर उनके लिए ऊंची बोली लगाएगी।

वर्ल्ड कप 2023 में रचिन रवींद्र ने मचाई धूम

भारतीय मूल के रचिन रवींद्र के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक कीवी टीम के लिए 9 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 523 रन बनाए हैं. इस प्रदर्शन के बाद खिलाड़ी की प्रतिभा का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, रचिन रवींद्र ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है और इस विश्व कप में अब तक 5 विकेट लिए हैं.

अगर उनके ओवरऑल करियर पर नजर डालें तो भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के लिए 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 721 रन बनाए हैं और 17 विकेट भी लिए हैं. वहीं 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके बल्ले से 117 की स्ट्राइक रेट से 145 रन निकले हैं और इस दौरान वह 11 विकेट लेने में भी कामयाब रहे हैं.

ये भी पढ़ें : अजिंक्य रहाणे बने कप्तान, तो पुजारा-मयंक की हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

Tagged:

IPL 2024 kkr IPL 2024 Auction Rachin ravindra
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर