ट्रॉफी जिताने के बाद भी KKR ने श्रेयस अय्यर को दिखाया ठेंगा, सीधा टीम से बाहर कर इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी! 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ट्रॉफी जिताने के बाद भी KKR ने Shreyas Iyer को दिखाया ठेंगा, सीधा टीम से बाहर कर इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी! 

Shreyas Iyer: आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर ने केकेआर की कप्तानी की थी और टीम को चैंपियन भी बनाया था. बीते सीज़न केकेआर के सभी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. बल्लेबाज़ी विभाग से लेकर गेंदबाज़ी विभाग में खिलाड़ियों की उम्दा प्रदर्शन रहा. हालांकि आगामी सीज़न से पहले केकेआर अपनी कप्तानी में बड़ा बदलाव करेगी. माना जा रहा है कि अय्यर को कप्तानी से हटाकर केकेआर अपने एक पुराने खिलाड़ी को टीम का कप्तान बना सकती है.

Shreyas Iyer की जाएगी कप्तानी!

  • आईपीएल 2024 में अय्यर ने शानदार कप्तानी का परिचय पेश किया. उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को परखा और उनसे बेस्ट प्रदर्शन भी निकलवाया.
  • इसके अलावा अय्यर ने अपनी बल्लेबाज़ी में भी शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन केकेआर का मैनेजमेंट इसके बावजूद भी उन्हें कप्तानी से हटा सकता है.
  • उनकी जगह पर केकेआर एक नए खिलाड़ी को नया कप्तान बना सकती है. ये खिलाड़ी 6 साल केकेआर से खेल चुका है. साल 2018 में इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस का रुख किया था.

इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

  • माना जा रहा है सूर्यकुमार यादव को केकेआर अपना नया कप्तान बना सकती है. सूर्या साल 2012 से लेकर साल 2018 तक केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं.
  • इसके अलावा हाल ही में उन्हें रोहित शर्मा के टी-20 संन्यास के बाद टीम इंडिया का नया टी-20 कप्तान बनाया गया है. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.
  • ऐसे में केकेआऱ उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन के ज़रिए अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है. सूर्या टी-20 में इन दिनों शानदार कप्तानी कर रहे हैं.
  • उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 4-1 से टी-20 सीरीज़ जीताई. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में उन्होंने भारत को 3-0 से सीरीज़ जीताई.

करियर पर एक नज़र

  • भारत के लिए 71 टी-20 मैच खेलते हुए सूर्या ने 42.67 की औसत के साथ 2432 रन बनाए हैं. वहीं 150 आईपीएल मैच खेलते हुए उन्होंने 32.09 की औसत के साथ 3594 रनों को अपने नाम किया है.
  • इस दौरान उन्होंने 2 शतक के अलावा 24 अर्धशतक अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा का करियर बचाने के लिए रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी की चढ़ाई बलि, सिर्फ 5 मैच खिलाकर किया बाहर

shreyas iyer Suryakumar Yadav IPL 2024