IPL 2024 में सबसे कमजोर साबित होगी ये टीम, 2 मैच भी जीत जाए तो होगी किस्मत, 10वें नंबर पर होना तय!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024 में सबसे कमजोर साबित होगी ये टीम, 2 मैच भी जीत जाए तो होगी किस्मत, 10वें नंबर पर होना तय!

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाना है. सीएसके जहां 5 बार चैंपियन बन चुकी है वहीं आरसीबी अपने पहले खिताब की तलाश में है. साथ ही अन्य 8 फ्रेंचाइजी भी अगला सीजन जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. लेकिन एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसका प्रदर्शन इस साल खराब रह सकता है.

IPL 2024: निराश कर सकती है ये टीम

KKR KKR

2012 और 2014 का खिताब जीत चुकी केकेआर (KKR) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने फैंस को निराश कर सकती है. टीम का प्रदर्शन खराब हो सकता है. टीम का प्रदर्शन खराब होने की कई वजहें हैं जैसे कप्तान श्रेयस अय्यर की फॉर्म में अनियमितता, अय्यर और रिंकू सिंह को छोड़कर किसी भी दूसरे बड़े भारतीय स्टार का टीम में न होना, टीम के पास हार्दिक, मैक्सवेल, शिवम दुबे, रचिन रवींद्र जैसे ऑलराउंडर की कमी, विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भरता, इससे टीम की प्लेइंग XI में बनाने के समय संतुलन में कमी आएगी. ये बड़े कारण हो सकते हैं केकेआर के अगले सीजन में खराब प्रदर्शन के.

पिछले सीजन कैसा रहा था प्रदर्शन?

IPL 2024: KKR IPL 2024: KKR

केकेआर (KKR) का प्रदर्शन गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद कुछ खास नहीं रहा है. बात अगर पिछले साल की करें तो टीम 14 मैचों में 6 मैच जीतकर 7 वें स्थान पर थी. 2022 में भी कोलकाता की यही पोजिशन थी. गौतम गंभीर बतौर मेंटर फिर से टीम में लौटे हैं. वे पिछले 2 साल एलएसजी के मेंटर थे और टीम प्लेऑफ खेली थी. देखना होगा गंभीर की वापसी के बाद इस साल केकेआर प्लेऑफ में पहुँचती है या नहीं.

IPL 2024 के लिए KKR स्कवॉड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह , रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क , रमनदीप सिंह, अंगरीश रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन

ये भी पढ़ें- शतक के बाद शार्दुल ठाकुर ने जश्न से काटा बवाल, अजिंक्य रहाणे को देखकर चलाए मुक्के, फिर किया ऐसा ईशारा कि VIDEO हुआ वायरल

ये भी पढ़ें- “इसका हाल भी दिनेश कार्तिक जैसा हुआ”, धनाश्री वर्मा की अंजान शख्स को लगाया गले, तो फैंस ने युजवेन्द्र चहल की उड़ाई खिल्ली

kkr IPL 2024