KKR : देश का घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 आज यानी 5 जनवरी से शुरू हो गया है. इस दौरान ग्रुप बी में बिहार और मुंबई के बीच मैच खेला जा रहा है. मैच में बिहार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. उनका ये फैसला एक गेंदबाज ने सही साबित कर दिखाया. इस गेंदबाज ने मैच में 4 विकेट लिए हैं. खास बात यह है कि यह गेंदबाज दो बार कि आईपीएल विजेता केकेआर का सदस्य रह चुका है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.
KKR के इस गेंदबाज ने बल्लेबाजों की खड़ी की खटिया
दरअसल, यह केकेआर (KKR)के जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि वीर प्रताप सिंह हैं. आपको बता दें कि वीर ने बिहार की ओर से गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए हैं. इस मैच में उन्होंने मुंबई के कप्तान शम्स मुलानी, प्रसाद पवार, जय बिस्टा और सुवेद पारकर को अपना शिकार बनाया. वीर की बॉलिंग इतनी शानदार थी कि उन्होंने सीजन के पहले ही मैच में बाजी मार ली. उनकी धारदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई की टीम ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए.
वीर प्रताप ने झटके 4 विकेट
वीर प्रताप सिंह ने 11 ओवर फेंके. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर फेंके और बाकी 6 ओवर में 32 रन दिए और 2 रन की इकोनॉमी से 4 विकेट लिए. इन आंकड़ों से खिलाड़ी के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. वीर के साथ-साथ हिमांशु सिंह और साकिबुल गनी ने दो-दो विकेट लिए. आशुतोष अमन ने 1 विकेट अपनी झोली में डाला. लेकिन महफ़िल लूटने वाले तो वीर प्रताप सिंह ही थे. जानकारी के लिए बता दें कि वीर केकेआर (KKR)का हिस्सा थे.
KKR के लिए 2014 में खेल चुके हैं आईपीएल
हालाँकि, वीर प्रताप सिंह ने केवल एक सीज़न, 2014 के लिए आईपीएल खेला. उन्हें 2014 की आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। हालाँकि, उन्हें उस सीज़न में कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने 2012-13 सीज़न में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में 31 विकेट लिए, जिसके बाद उन्हें केकेआर ने खरीद लिया. हालांकि, वह अपनी गेंदबाजी में निरंतरता नहीं दिखा सके और टीम से बाहर हो गए.