New Update
KKR: आईपीएल 2024 में अब तक 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं. आए दिन दुनिया की सबसे बड़ी लीग में कड़े मुकाबले भी देखने को मिल रहे हैं. आईपीएल 2024 से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित हुए मिनी ऑक्शन में भाग लिया था. केकेआर (KKR) ने भी मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था. हालांकि कोलकाता की टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को करोड़ों रुपये शामिल कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया, जो खिलाड़ी लाखों का भी हकदार नहीं है. अब तक खेले गए मैच में इस प्लेयर ने यह साबित भी किया है. बावजूद इसके केकेआर से 20 करोड़ से ज्यादा की मोटी रकम ऐंठ रहा है.
KKR के खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में केकेआर (KKR) ने ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को 24.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.
- वे आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी भी बने थे. हालांकि पैसों के मुताबिक स्टार्क का प्रदर्शन अब तक उम्दा नहीं रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में टीम के लिए निराशाजनक प्रदर्शन किया है.
- पैसों के हिसाब से स्टार्क का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. केकेआर को उम्मीद थी कि स्टार्क उनकी टीम के लिए तेज़ गेंदबाज़ विभाग में शानदार गेंदबाज़ी करेंगे, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है.
अब तक नहीं खुला खाता
- आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेला. हालांकि वे इस मैच में काफी महंगे साबित हुए और अपने 4 ओवर के स्पेल में 53 रन खर्च कर कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. इस दौरान उन्होंने 13 की इकोनॉमी से जमकर रन लुटाए थे.
- वहीं दूसरे मुकाबले में भी वे संघर्ष भरी गेंदबाज़ी करते हुए दिखे और आरसीबी के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में 11 की इकोनॉमी से 47 रन खर्च कर कोई भी विकेट नहीं लिया.
- अब तक खेले गए 2 मैच में स्टार्क के नाम एक भी सफलता हाथ नहीं लगी है, जो केकेआर के लिए चिंता का विषय है. क्योंकि उन पर शाहरूख खान ने ऑक्शन में पैसा लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
आईपीएल 2024 से पहले भी खराब फॉर्म
- आईपीएल 2024 से पहले मिचेल स्टार्क ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में हिस्सा लिया था. सीरीज़ में खेले गए दो मुकाबले में उन्होंने केवल एक विकेट लिए थे.
- अपने पहले मैच में स्टार्क ने 4 ओवर के स्पेल में 39 रन खर्च कर 1 विकेट हासिल किया था, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 2 ओवर में 15 रन खर्च कर एक भी विकेट नहीं लिया.
- हालांकि 8 साल के लंबे अरसे बाद जब उन्होंने नीलामी 2024 में अपना नाम दिया था और कोलकाता ने उन्हें खरीदा था. तो ऐसा लगा वापसी के बाद वो अपने प्रदर्शन से विरोधियों को चौंका देंगे. लेकिन हालात में कुछ खास परिवर्तन नहीं आया है और स्टार्क लगातार महंगे साबित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता साफ करने को तैयार 22 साल का बल्लेबाज, हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX