मजदूरी कर पिता ने बनाया क्रिकेटर, अब बेटे ने पूरा किया सपना, IPL 2024 ऑक्शन में इस टीम से मिली मोटी रकम
Published - 20 Dec 2023, 12:00 PM

Table of Contents
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2024 के लिए आयोजित नीलामी समाप्त हो गई है. यह एक मिनी नीलामी थी, जो 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला स्टेडियम में आयोजित की गई थी. इस नीलामी में केकेआर ने बिहार के गोपालगंज के बेहद शानदार खिलाड़ी को खरीदा है. आपको बता दें कि यह खिलाड़ी बेहद गरीब परिवार से है. वह इतने गरीब परिवार से हैं कि जीविन जीने के लिए खिलाड़ी के पिता को मजदूरी करनी पड़ती है. चलिए पहले आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी...
केकेआर ने इस खिलाड़ी को IPL 2024 की नीलामी में खरीदा
दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि बिहार के गोपालगंज के रहने वाले तेज गेंदबाज लाल साकिब हुसैन हैं. इस खिलाड़ी के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास था. गोपाल गंज से आने वाले इस खिलाड़ी को केकेआर ने आईपीएल (IPL 2024) ऑक्शन में बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा. देर शाम यह खबर फैलते ही जश्न का माहौल शुरू हो गया. वादक के गाँव में ढोल बजने लगे. परिवार के सभी सदस्यों काफी खुश हैं. उनकी मां ने इसके पीछे की पूरी कहानी बताई है कि उनका बेटा यहां तक कैसे पहुंचा है.
मां ने कुछ यूं जाहिर की अपनी खुशी
शाकिब की मां सुबुकतारा खातून आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी में उनका नाम आने से काफी खुश हैं. उन्होंने शाकिब के बचपन को याद करते हुए कहा, 'साकिब को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी. पढ़ने में ध्यान नहीं लग रहा था. उनका फोकस क्रिकेट पर था. आज उसके चयन से पूरा इलाका और रिश्तेदार भी खुश हैं. साकिब की मां ने आगे कहा, 'जब वह खेलेगा और टीवी पर देखेगा तो ज्यादा खुशी होगी।'
खिलाड़ी के पिता मजदूरी करते
मिली जानकारी के मुताबिक साकिब हुसैन के पिता का नाम अली अहमद हुसैन है. वह सेंटरिंग मजदूर के रूप में काम करते हैं. खिलाड़ी के पिता अपने बेटे को भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते हुए देखना चाहते हैं. उनका सपना है कि उनका बेटा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले, तभी उनका नाम आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी की लिस्ट में आया. इसके बाद से परिवार में खुशी का माहौल था. ऐसे में जब केकेआर ने उन्हें खरीदा तो गांव में खुशी का माहौल हो गया.
साकिब बिहार क्रिकेट लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
आपको बता दें कि साकिब को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. वह मिंज स्टेडियम में दौड़ने और क्रिकेट देखने जाते थे. उन्हें मिंज स्टेडियम में टूर्नामेंट में खेलने का मौका भी मिला. वह साल 2021 में बिहार क्रिकेट लीग से जुड़े. वहीं, वह अंडर-19 खेलने के लिए चंडीगढ़ गए, जिसमें वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें चेन्नई, केकेआर, मुंबई और दिल्ली फ्रेंचाइजी से भी कॉल आए. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शाकिब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं.
ये भी पढ़ें : क्या CSK टीम में जा रहे हैं रोहित शर्मा? खुद चेन्नई के CEO ने बयान देकर किया बड़ा खुलासा
Tagged:
IPL 2024 Auction IPL 2024 kkr