KKR ने किया नए असिस्टेंट कोच का ऐलान, अपने करियर में सिर्फ 2 टेस्ट खेलने वाले दिग्गज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Published - 03 Aug 2025, 02:26 PM | Updated - 03 Aug 2025, 02:41 PM

Table of Contents
KKR : चंद्रकांत पंडित ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 2022 में मुख्य कोच की ज़िम्मेदारी संभाली थी। इसके बाद, उन्होंने तीन सीज़न के बाद कोचिंग पद छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, गेंदबाज़ी कोच भरत अरुण ने भी अपना पद छोड़ दिया है।
लेकिन उन्हें इस पद से हटाए जाने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। कोचिंग स्टाफ में बदलाव के बीच टीम ने एक सहायक (KKR) कोच को नियुक्त किया गया है। आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी....?
यह खिलाड़ी KKR में सहायक कोच के तौर पर शामिल हुआ
मालूम हो कि केकेआर (KKR) की फ्रैंचाइज़ी टीम सीपीएल यानी कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेलती है। इस लीग में टीम का नाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स है। ऐसे में ट्रिनबागो ने आगामी सीपीएल सीज़न की शुरुआत से पहले ओटिस गिब्सन को सहायक कोच के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है।
वह सीपीएल में धवन और ब्रावो के साथ काम करेंगे। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सहायक कोच भी हैं। इस साल आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले उनकी नियुक्ति हुई थी। अब वह शाहरुख खान के स्वामित्व वाली अन्य टीमों में भी यह पद संभालने वाले हैं।
ऐसा रहा है गिब्सन का अंतरराष्ट्रीय करियर
बता दें कि बारबाडोस के 56 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज गिब्सन के नाम 650 से ज्यादा प्रथम श्रेणी विकेट लेने का शानदार रिकॉर्ड है। कोचिंग में आने से पहले, उन्होंने 1995 से 1999 तक वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट और वनडे मैच खेले। केकेआर (KKR) के सहायक कोच के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले हैं। 2 टेस्ट मैचों में उन्होंने 93 रन बनाए हैं और 3 विकेट लिए हैं। वनडे में उन्होंने 141 रन बनाए हैं और 34 विकेट लिए हैं।
ऐसा रहा गिब्सन का कोचिंग कार्यकाल
केकेआर (KKR) के सहायक कोच गिब्सन के प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 177 मैचों में कुल 5604 रन बनाए हैं। साथ ही, उन्होंने कुल 659 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.5 रही है। साथ ही, उनका औसत 27 का रहा है। इसके अलावा, उन्होंने 212 लिस्ट ए और 25 टी20 मैचों में बल्ले से क्रमशः 2548 और 166 रन बनाए हैं। इसके अलावा, उन्होंने गेंद से कुल 310 और 18 विकेट लिए हैं।
विश्वकप जीतने में निभाई अहम भूमिका
केकेआर (KKR) के सहायक कोच गिब्सन के कोचिंग करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 2007-10 और 2015-17 तक इंग्लैंड के बॉलिंग कोच के रूप में दो कार्यकाल शामिल हैं। गिब्सन 2010-14 तक वेस्टइंडीज़ के मुख्य कोच भी रहे, और 2012 में श्रीलंका में हुए आईसीसी विश्व टी20 में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बाद में केकेआर (KKR) ने 2017-19 तक दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच का कार्यभार संभाला और तब से दुनिया भर की विभिन्न टी20 फ्रेंचाइज़ी टीमों के साथ काम कर चुके हैं। गिब्सन त्रिनबगो नाइट राइडर्स की उस टीम में शामिल हुए है, जिसमे ड्वेन ब्रावो शामिल हैं।
कैरीबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025: प्रारंभिक कार्यक्रम
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर