KKR ने किया अपने नए कोच का ऐलान, 37 शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंप दी जिम्मेदारी
Published - 13 Nov 2025, 04:25 PM | Updated - 13 Nov 2025, 04:28 PM
Table of Contents
आईपीएल 2026 से पहले KKR ने अपने कोचिंग स्टाफ में एक ऐसा अहम बदलाव किया, जिसने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी। 13 नवंबर को फ्रेंचाइज़ी ने घोषणा करते हुए बताया कि टीम ने अपने साथ एक ऑस्ट्रेलिया के बड़े अंतरराष्ट्रीय दिग्गज को जोड़ा है, जो टी20 क्रिकेट में गहरी समझ और मजबूत नेतृत्व के लिए जाना जाता है।
ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और दुनिया भर की लीगों में अपने प्रदर्शन से खास पहचान बनाई है। KKR को उम्मीद है कि इस अनुभवी क्रिकेटर के जुड़ने से टीम की तैयारियों में नई ऊर्जा आएगी और आईपीएल 2026 में प्रदर्शन और भी मजबूत होगा। आइये जानते हैं KKR ने किस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया हैं।
KKR प्रबंधन का भरोसा और रणनीति
आईपीएल 2026 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने तैयारियां शुरु कर दी है। इस कड़ी में तीन बार चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर कोचिंग स्टाफ में बदलाव की जानकारी फैंस को दी। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर शेन वॉटसन को अपनी केकेआर में सहायक कोच के तौर पर शामिल हुए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सीईओ वेंकी मैसूर ने शेन वॉटसन का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी क्रिकेट समझ विश्वस्तरीय है और वह टीम की रणनीतिक तैयारी को नई दिशा देंगे। मैसूर ने बताया कि वॉटसन का अनुभव खिलाड़ियों को न सिर्फ तकनीकी रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाएगा।
मुख्य कोच अभिषेक नायर और वॉटसन की जोड़ी को एक संतुलित और योजनाबद्ध कोचिंग संरचना के रूप में देखा जा रहा है। फ्रेंचाइजी का लक्ष्य है कि दोनों मिलकर खिलाड़ियों को मैच-विनिंग दृष्टिकोण और स्थिरता प्रदान करें।
नई भूमिका पर वॉटसन का उत्साह
शेन वॉटसन ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि KKR जैसी आइकॉनिक फ्रेंचाइजी से जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कोलकाता के प्रशंसकों के जुनून की सराहना की और टीम के साथ काम करने को लेकर उत्साहित दिखाई दिए।
वॉटसन का मुख्य फोकस बल्लेबाजी इकाई को धार देना, उभरते ऑलराउंडरों को बेहतर दिशा देना और खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ाना रहेगा। उनका कहना है कि टीम को चौथा आईपीएल खिताब दिलाने के लिए वह कोचिंग ग्रुप और खिलाड़ियों के साथ मिलकर पूरी मेहनत करेंगे।
चौथे खिताब की ओर बढ़ता KKR का अभियान
KKR ने अब तक क्रमशः 2012, 2014 और 2024 में तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है । टीम 2021 में रनर्स-अप रही थी। फ्रेंचाइजी अब 2026 सीजन के लिए खुद को और अधिक मजबूत करना चाहती है और वॉटसन का जुड़ना इस प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है।
उनकी उपस्थिति से टीम में अनुभव की गहराई बढ़ेगी और युवा खिलाड़ियों को एक ऐसे मेंटर का मार्गदर्शन मिलेगा जिसने टी20 क्रिकेट के हर पहलू को करीब से जिया है। केकेआर को उम्मीद है कि यह बदलाव उनके चौथे खिताब की राह को और साफ करेगा।
वॉटसन का शानदार अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल करियर
नए असिस्टेंट कोच के रूप में शामिल किए गए दिग्गज का क्रिकेट करियर हमेशा से अद्भुत उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले।
टेस्ट में उन्होंने 3731 रन, वनडे में 5757 रन, और टी20आई में 1462 रन बनाए। वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने टेस्ट में 75, वनडे में 168, और टी20I में 48 विकेट हासिल किए।इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2007 और 2015 वनडे विश्व कप जीतने में भी अहम भूमिका निभाई।
आईपीएल में भी उनका सफर बेहद सफल रहा, उन्होंने 2008 से लेकर 2020 तक राजस्थान रॉयल्स , रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 145 मैच खेले।
इस दौरान उन्होंने 3874 रन बनाये , जिसमे 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं । गेंदबाज़ी में भी वॉटसन ने आईपीएल में 92 विकेट लिए और उन्होंने 2014 आईपीएल सीजन में एक हैट ट्रिक भी ली थी।
What a day, Watt-o Knight! 🙌
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 13, 2025
Welcome to the Family, @ShaneRWatson33 💜 pic.twitter.com/hpOclOv7LA
ये भी पढ़े : ऑक्शन की सनसनी बना ये फ्लॉप इंडियन बल्लेबाज, काव्या मारन से लेकर नीता अंबानी तक हर कीमत में खरीदना चाहती