कौन हैं केकेआर से जुड़े तेज गेंदबाज अली खान? जानिए खिलाड़ी के बारे में 5 अनसुनी बातें

Published - 13 Sep 2020, 04:28 AM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 के शुरु होने से पहले कई खिलाड़ियों ने अलग-अलग कारणों के चलते अपने नाम वापस लिए हैं। अब कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हैरी गर्ने ने कंधे की सर्जरी के चलते अपकमिंग आईपीएल सीजन से अपना नाम वापस ले लिया।

केकेआर ने गर्ने के रिप्लेसमेंट के तौर पर यूएसए के तेज गेंदबाज अली खान को अपनी टीम में शामिल किया है। हो सकता है आपमें से कई लोग अली खान के बारे में अधिक नहीं जानते होंगे। तो आइए आज इस आर्टिकल में आपको तेज गेंदबाज के बारे में 5 खास बातें बताते हैं, कि ये खिलाड़ी कहां से है? करियर की क्या उपलब्धियां हैं और भी बहुत कुछ।

हैरी गर्ने के रिप्लेसमेंट बने अली खान की 5 खास बातें

अली खान

1- अली खान यूएसए के पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्हें आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। हालांकि इससे पहले इस तेज गेंदबाज ने 2015 आईपीएल में ट्राइल दिया था, लेकिन उन्हें सिलेक्ट नहीं किया गया था। मगर कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 में तेज गेंदबाज ने फाइनल मुकाबले में 2 विकेट चटकाकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षिक किया और आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में कामयाबी हासिल की।

2- यूएसए के तेज गेंदबाज अली खान का जन्म 13 दिसंबर 1990 में पाकिस्तान के पंजाब में हुआ था। अली को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। मगर उनका परिवार अमेरिका में बस गया। जहां, रहते हुए पेसर को पहली बार फेसबुक के माध्यम से टूर्नामेंट में खेलने का इनविटेशन मिला। इसके बाद से फिर अली ने 1 मैच में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

3- अमेरिका का ये तेज गेंदबाज कई विदेशी लीगों में खेलता है। सीपीएल में वह ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, पाकिस्तान सुपर लीग में करांची किंग्स, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खुलाना टाइटन, कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में वह वेंक्युर नाइट्स और विम्पिंग हग्स का हिस्सा रह चुके हैं।

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में वह काबुल जव्नान के लिए खेल चुके हैं। अबु धाबी टी10 लीग में वह दिल्ली बुल्स और बंगाल टाइगर्स के लिए खेल चुके हैं।

अली खान

4- कोई गेंदबाज जब क्रिकेट के मैदान पर उतरता है, तो उसको प्रसिद्धि तभी मिलती है जब वह कुछ अलग करता है। इस तेज गेंदबाज ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपनी पहली ही गेंद पर दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

ये कारनामा अली ने 2016 गयाना अमेजोन वारियर्स की तरफ से खेलते हुए किया था, जिसके बाद से उन्हें सीपीएल में पहचान मिल गई।

5- अली खान कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं। असल में ये खिलाड़ी दोनों तरह से स्विंग कराने में माहिर है और वह बेहतरीन यॉर्कर गेंदों के धनी हैं।

सीपीएल 2020 में फाइनल मैच में उन्होंने अपने दोनों ही विकेट्स यॉर्कर गेंदों से झटके। कप्तान उन्हें नई गेंद से पारी का आगाज भी करना सकते हैं, साथ ही वह एक अच्छे डेथ बॉलर भी हैं।