KKR: इंडियंस प्रीमियर लीग 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. पिछले साल की रनर्सअप केकेआर इस सीज़न प्लेऑफ में क्वालीफाई भी नहीं कर पाई. कोलकाता का आगाज़ इस सीज़न ज़बरदस्त रहा था. वह टॉप 4 में आने के फेवरेट माने जा रहे थे. लेकिन केकेआर का प्रदर्शन उसके बाद काफी खराब रहा. उन्होंने बिलकुल अच्छी क्रिकेट नहीं खेली. जिसके चलते टीम आईपीएल 2022 से एलिमिनेट होने वाली तीसरी टीम बन गई.
नाइट राइडर्स (KKR) ने खेले गए 14 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की जबकि बाकी 8 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब इस निराशाजनक प्रदर्शन के चलते केकेआर आईपीएल 2023 से पहले इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है.
1) अजिंक्य रहाणे
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ओपनर अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आए. रहाणे का आगाज़ भी टीम की तरह इस सीज़न ज़बरदस्त रहा था. उन्होंने सीएसके के खिलाफ पहले मैच में 44 रनों की अच्छी पारी खेली थी.
लेकिन उसके बाद अजिंक्य लगातार रन बनाने के लिए जूझते हुए नज़र आए. वह एक के बाद एक फ्लॉप पारियां खेल रहे थे. जिसके चलते उन्हें प्लेइंग 11 से भी ड्रॉप कर दिया गया था. हालांकि सीज़न के अंत में उन्हें कुछ मौके मिले. जिसमें उन्होंने ठीक-ठाक बल्लेबाज़ी की. ग़ौरतलब है कि रहाणे उसके बाद मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी होने की वजह से आईपीएल से ही बाहर हो गए. केकेआर को रहाणे से इस सीज़न जितनी उम्मीदें थी, उस पर वह खरे होने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. ऐसे में अब अगले सीज़न के शुरू होने से पहले टीम शायद इनको स्क्वाड से रिलीज़ कर दे.
2) एरोन फिंच
आईपीएल 2022 में अलेक्स हेल्स की रिप्लेसमेंट के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में शामिल हुए ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान एरॉन फिंच ने भी इस सीज़न गैरज़िम्मेदाराना शॉट्स खेलकर सबको काफी नाराज़ किया है.
फिंच एक अनुभवी विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ हैं. उनका काम था कि केकेआर को आईपीएल 2022 में वह अच्छी शुरुआत दिलवाए और तेज़ गति से खेले.लेकिन ऐसा बिलकुल देखने को नहीं मिला. फिंच इस पूरे सीज़न स्विंग गेंदबाज़ों के खिलाफ स्ट्रगल करते हुए नज़र आए हैं. जिसके चलते कुछ मैचों में फ्लॉप होने के बाद यह भी प्लेइंग 11 से ड्रॉप हो गए.
वह इस सीज़न पॉवरप्ले में कई बार आईपीएल में विकेट गंवाते हुए नज़र आए. हालांकि जिस तरह का फिंच का प्रदर्शन रहा वह इससे कई बेहतर बल्लेबाज़ हैं. केकेआर अगले सीज़न फिंच को साथ रखने की गलती फिरसे नहीं दोहरा सकता. ऐसे में शायद टीम इनको भी आईपीएल 2023 से पहले रिलीज़ कर .
3) शेल्डन जैकसन
सौराष्ट्र के शेल्डन जैकसन पर आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सबसे बड़ा दांव खेला था. केकेआर ने 60 लाख रूपये में शेल्डन को अपने साथ जोड़ा था. ऐसे में देखा जाए तो सैम बिलिंग्स नहीं बल्कि यह इनके फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बल्लेबाज़ थे.
जोकि हमें सीएसके के खिलाफ सीज़न के पहले मैच में भी बखूबी दिखा. जैक्सन के पास खुद को साबित करने का आईपीएल में यह सुनहरा मौका था. लेकिन इस मौके को यह खिलाड़ी बुना नहीं पाया. शेल्डन ने आईपीएल 2022 के पूरे सीज़न में काफी खराब बल्लेबाज़ी की है. वह लगातार मिडिल ऑर्डर में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.
जिसके चलते उनको प्लेइंग 11 से भी ड्रॉप कर दिया गया. हालांकि इसके बावजूद भी मैनेजमेंट ने उन्हें एक से दो मौके फिर दिए. लेकिन उसमे भी जैक्सन का बल्ला खामोश रहा. ऐसे में शेल्डन जैक्सन से भी शायद टीम 2023 से पहले नाता तोड़ लें.