IPL 2022 में यह खिलाड़ी होंगे KKR के फर्स्ट च्वॉइस ओवरसीज़ प्लेयर्स, हर मैच की प्लेइंग-XI में आ सकते हैं नजर

author-image
Rahil Sayed
New Update
KKR 2022

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के दौरान ज़बरदस्त खिलाड़ियों पर बोली लगाकर अपनी टीम को मज़बूत किया है. आईपीएल 2022 के लिए केकेआर काफी अच्छी लग रही है. केकेआर ने ऑक्शन के दौरान 47.55 करोड़ रूपये खर्च किए हैं और कुल 21 खिलाड़ी खरीदे हैं.

टीम ने इस बार सबसे बड़ा दांव श्रेयस अय्यर पर खेला है, श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ की मोटी रकम में खरीदकर टीम में शामिल किया है. साथ ही उनको टीम का कप्तान भी बनाया गया है.

वहीं अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो, केकेआर ने मेगा नीलामी के दौरान पैट कमिंस, एलेक्स हेल्स , टिम साउदी जैसे ज़बरदस्त खिलाड़ियों को भी खरीदा है. तो आइये ऐसे में बात करते हैं कुछ 3 ऐसे विदेशी खिलाड़ियों की जो आईपीएल 2022 में टीम (KKR) के फर्स्ट चॉइस ओवरसीज़ ऑप्शन होने वाले हैं.

1) सुनील नरेन (Sunil Narine)

Sunil Narine

वेस्टइंडीज़ के अनुभवी मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ साल 2012 से जुड़े हुए हैं. केकेआर के लिए इनका प्रदर्शन इतना ज़बरदस्त रहा है कि टीम ने इनको 2012 के बाद से हर बार रिटेन किया है. इस बार भी आईपीएल मेगा नीलामी 2022 से पहले केकेआर ने अपने इस शानदार खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये की रकम में रिटेन किया था.

वहीं अगर सुनील नरेन के आईपीएल स्टैट्स की बात करें तो, इन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 134 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 6.74 की लाजवाब इकोनॉमी से गेंदबाज़ी करते हुए 143 विकेट चटकाए हैं. वहीं इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर आईपीएल में 5/19 है. इसके अलावा नरेन अब बल्लेबाज़ी में भी अच्छा दमखम रखते हैं.

T20 क्रिकेट में नरेन ने केकेआर का प्रतिनिधित्व करते हुए 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. वे अक्सर आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए ओपनिंग करते हुए नज़र आते हैं. ऐसे में नरेन आईपीएल 2022 में कोलकाता (KKR) के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहने वाले हैं. इनका हर एक मुकाबले में खेलना लगभग तय है.

2) आंद्रे रसल (Andre Russel)

Andre Russell

विश्व के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल कोलकाता (KKR) की टीम का सबसे एहम हिस्सा हैं. रसेल अपनी बल्लेबज़ी और गेंदबाज़ी के दम से कभी-भी खेल का पासा पलट सकते हैं. आंद्रे रसल भी नरेन की तरह काफी लंबे समय से आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए हैं. इन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से टीम को काफी मैच जितवाए हैं.

ऐसे में कोलकाता ने अपने इस खिलाड़ी को भी कभी रिलीज़ नहीं किया है. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले आंद्रे रसेल को भी केकेआर (KKR) ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. ऐसे में इनका आईपीएल 2022 में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए हर एक मुकाबला खेलना लाज़मी सा है.

इसके अलावा अगर आंद्रे रसल के आईपीएल स्टैट्स की बात करें तो, रसल ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 84 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 178.6 के गज़ब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 1700 रन बनाए हैं. साथ ही आईपीएल में रसेल ने 9 अर्धशतक भी जड़े हैं. वहीं इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर आईपीएल में नाबाद 88 रन है.

रसेल ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा अपनी गेंदबाज़ी से भी सबको काफी प्रभावित किया है. आंद्रे रसल ने आईपीएल में अब तक 72 विकेट लिए हैं और इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर इस टूर्नामेंट में 5/15 है.

3) पैट कमिंस (Pat Cummins)

Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान और आईपीएल में कुछ सालों से केकेआर (KKR) के लिए खेलने वाले पैट कमिंस भी आईपीएल 2022 में कोलकाता के फर्स्ट चॉइस ओवरसीज़ खिलाड़ी होने वाले हैं. इन्होंने आईपीएल में पिछले कुछ समय से केकेआर के लिए बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज़ी की है. साथ ही बल्ले से भी कमिंस ने आईपीएल में अच्छा दमखम दिखाया है.

हालांकि आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले केकेआर (KKR) ने पैट कमिंस को रिलीज़ कर दिया था. लेकिन कोलकाता ने अपने इस दमदार खिलाड़ी में एक बार फिर भरोसा जताया है और इनको ऑक्शन के दौरान 7.25 करोड़ रूपये में खरीदा है.

वहीं अगर पैट कमिंस के आईपीएल स्टैट्स की बात करें तो, इन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 37 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 8.24 की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी करते हुए 38 विकेट चटकाए हैं. इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर आईपीएल में 4/34 है.

pat cummins kkr Sunil Narine IPL 2022 Andre Russell