केकेआर 2021 विश्लेषण: पूरी टीम, सपोर्ट स्टाफ, मजबूती, कमजोरी, आइडल प्लेइंग XI

author-image
Shilpi Sharma
New Update
केकेआर

आईपीएल 2021 की नीलामी हो चुकी है, केकेआर टीम की बात करें तो अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 बार इस टूर्नामेंट की चैंपियन रही है. साल 2012 में पहला बार इंडियन प्रीमियर का खिताब इस फ्रेंचाइजी ने अपने नाम किया. इसके बाद साल 2014 में एक बार फिर इस लीग का खिताब जीतने  में कामयाब रही. इस साल हुए मिनी ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम को मजबूत करने के लिए नीलामी में खिलाड़ियो पर पैसा लुटाया. ऐसे में एक बार फिर इयोन मोर्गन की कप्तानी में टीम चैंपियन बनने का सपना लेकर 2021 में उतरेगी.

आईपीएल 2021 में केकेआर की ऐसी है टीम

केकेआर

रिटेन किए गए खिलाड़ी- इयोग मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, नीतिश राणा, शुभमन गिल, रिंकु सिंह, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटि, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, वरूण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साइफर्ट.

केकेआर में खरीदे गए खिलाड़ी- शाकिब अल हसन (3.2 करोड़), हरभजन सिंह (2 करोड़), बेन कटिंग (75 लाख), करूण नायर (50 लाख), पवन नेगी (50 लाख), शेल्डन जैक्सन (20 लाख), वेकेंटेश अय्यर (20 लाख), वैभव अरोरा (20 लाख).

ये बल्लेबाज हैं केकेआर फ्रेंचाइजी की मजबूती

केकेआर

केकेआर टीम ने इस बार कई खिलाड़ियों को खरीदकर टीम से जोड़ा है. जिसमें भारत के विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन जैसे विकेटकीपर और शानदार बल्लेबाज शामिल हैं. जो टीम के मध्य क्रम को मजबूती देने में खास योगदान देंगे. हाल ही में शेल्डन के बल्ले से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमकर रनों की बरसात हुई थी.

ओपनिंग के तौर पर शुभमन गिल और राणा जैसे टीम के पास शानदार बल्लेबाज हैं. मीडिल ऑर्डर में टीम के कप्तान इयोन मोर्गेन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी होंगे. मध्य क्रम में नरेन, इयोन मोर्गेन और शेल्डन जैसे बल्लेबाज होंगे. जबकि निचले स्तर पर ऑलराउंडर के तौर पर केकेआर में रसेल, वेकेंटेश अय्यर, शाकिब अल हसन, जैसे खिलाड़ी हैं.

केकेआर में तेज गेंदबाज की कमी टीम को कर रही है कमजोर

केकेआर-आईपीएल

निचले स्तर पर ऑलराउंडर के रूप में टीम के पास अनुभवी स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह भी हैं, जिन्हें इस साल टीम ने नीलामी में खरीदा है. हालांकि टीम ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, समेत कई खिलाड़ियों को खरीदकर टीम से जोड़ा है. लेकिन तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में बड़ी कमी है. जिस पर इस बार की नीलामी में केकेआर के मालिक शाहरूख खान बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया.

ऐसे में कोलकाता नाइट राडर्स की बड़ी कमजोरी तेज गेंदबाज की कमी कहा जा सकता है. क्योंकि एक तरफ जहां टीम में ऑलराउंडर्स की कमी नहीं है, तो वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाजों की साफ कमी दिखाई दे रही है. यहां तक कि इस बार की नीलामी में भी फ्रेंचाइजी ने स्पिनर्स पर खासा ध्यान दिया है.

केकेआर के आईपीएल 2021 के लिए अहम पद

केकेआर-

मालिक- शाहरुख खान (रेड चिलीज एंटरटेनमेंट), जय मेहता, जूही चावला (मेहता ग्रुप).
सीईओ और प्रबंध निदेशक- वेंकी मैसूर
टीम मैनेजर- यूनाइटेड किंगडम वेन बेंटले
हेड कोच-  न्यूजीलैंड ब्रेंडन मैकुलम
सहायक कोच- भारत अभिषेक नायर
मेंटर- डेविड हसी

बॉलिंग कोच- न्यूजीलैंड काइल मिल्स
सहायक गेंदबाजी कोच- ओंकार सालवी
स्पिन गेंदबाजी सलाहकार- प्रवीण तांबे
फिल्डिंग कोच- जेम्स फोस्टर

फिजियोथेरेपिस्ट- कमलेश जैन
स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच- क्रिस डोनाल्डसन
डेटा और वीडियो विश्लेषक- एआर श्रीकांत
रणनीतिक सलाहकार- नाथन लेमन

केकेआर की आइडल प्लेइंग 11

केकेआर

इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नीतिश राणा, राहुल त्रिपाठी, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वेंकटेश अय्यर, कमलेश नागरकोटि.

केकेआर आईपीएल 2021 ऑक्शन 2021