IPL 2022: पहले मैच में ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग-XI, श्रेयस अय्यर के हाथ में होगी कप्तानी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
KKR Probable Playing XI for 1st IPL 2022 Match

आईपीएल 2022 के लिए आयोजित हुआ 2 दिवसीय मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका. ये नीलामी केकेआर (KKR) से लेकर बाकी टीमों के लिए भी लगभग शानदार रही है. पिछले सीजन में ट्रॉफी के करीब पहुंचकर भी ये टीम इस टाइटल को अपने नाम नहीं कर सकी थी. इस बार ऑक्शन से पहले कोलकाता टीम कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर नीलामी में उतरी थी और ऑक्शन में 21 खिलाड़ियों को अपने नाम किया.

बीते साल इस टीम की कमान संभालने वाले इयोन मोर्गन एनसोल्ड रह गए. उनकी जगह कप्तान के तौर पर केकेआर ने श्रेयस अय्यर पर दांव खेला और उन्हें 12.25 करोड़ की मोटी रकम पर अपनी टीम से जोड़ने में कामयाब रहे. 16 फरवरी को फ्रेंचाइजी ने ऑफिशियल तौर पर अनाउंसमेंट करते हुए अय्यर को टीम की कप्तानी सौंपी है.

आखिरी बार इस टीम ने 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था. ऐसे में फ्रेंचाइजी उम्मीद करेगी कि लंबे समय से चली आ रही ट्रॉफी के इंतजार को खत्म करेंगे. इस आर्टिकल के जरिए एक नजर डालते हैं पहले आईपीएल 2022 मैच में केकेआर (KKR) की संभावित प्लेइंग इलेवन पर....

1. वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer

ओपनिंग के तौर पर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का खेलना तय है. उन्होंने पिछले साल ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की थी और इसी बदौलत उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका भी मिला है. उन्हें पिछले साल कोलकाता टीम की ओर से आईपीएल के दूसरे चरण में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने डेब्यू के साथ ही अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी से सभी को कायल बना दिया था. इस साल उन्हें 8 करोड़ की कीमत पर इस फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था. ऐसे में उनका ओपनिंग के तौर पर खेलना तय है.

2. नीतीश राणा

Nitish Rana

दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर इस बार नीतीश राणा (Nitish Rana) को केकेआर (KKR) की ओर से उतारा जा सकता है. उन्हें यूं तो हर नंबर पर बल्लेबाजी का अनुभव है. लेकिन, इस बार उन्हें सलामी बल्लेबाजी की भूमिका में खास देखा जा सकता है. लेकिन, राणा की खासियत ये भी है कि उनसे टॉप ऑर्डर, मिडिल ऑर्डर, लोअर ऑर्डर किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करवा सकते हैं. हाई प्रेशर परिस्थिति में वो काफी अच्छा खेलते हैं. इतना ही नहीं नीतीश राणा स्पिनर बॉलिंग ऑप्शन भी देते हैं. ऐसे में उन्हें पहले मैच में ओपनिंग के तौर पर देखा जा सकता है.

3. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2 साल कप्तानी कर चुके श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस टूर्नामेंट में अपनी मेजबानी का लोहा मनवाया है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के साथ ही कप्तानी से भी काफी ज्यादा प्रभावित किया है. 2 बार दिल्ली को वो प्लेऑफ में पहुंचा चुके थे. लेकिन, इस बार उन्होंने मेगा ऑक्शन में आने का फैसला किया था और उनका फैसला सही साबित हुआ. कोलकाता ने उन्हें मोटी रकम में तो खरीदा और कप्तानी भी सौंप दी. मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी के साथ ही अय्यर स्पिन को अच्छा खेलते हैं. इसलिए उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है.

4. रिंकु सिंह

Rinku Singh

उत्तर प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट में अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से लोहा मनवा चुके रिंकु  सिंह (Rinku Singh) को ऑक्शन में कोलकाता टीम ने 55 लाख की रकम पर खरीद लिया है. रिंकु सिंह ऐसे बल्लेबाजों की लिस्ट में आते हैं जो बड़ी हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. खास बात ये है कि उनमें स्पिनर को खेलने की काबिलियत है और मिटविकेट उनके शॉट मारने का पसंदीदा एरिया है. इस बार मध्यक्रम में उस उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज को केकेआर (KKR) की ओर आजमाया जा सकता है औ उन्हें पहले मैच की प्लेइंग इलेवन जगह मिल सकती है.

5. शेल्डन जैक्सन

Sheldon Jackson

5वें नंबर पर कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) पर भरोसा जताना चाहेंगे. उन्हें इस साल फ्रेंचाइजी ने 60 लाख की कीमत पर हासिल किया है. जैक्सन की खासियत की बात करें तो उनमें सिक्स हिटिंग की जबरदस्त काबिलियत है और स्टेंप के पीछे से अच्छी लीडरशिप क्वॉलिटी भी निभाते हैं. जैसे अक्सर मैदान पर गेंदबाजों के साथ निरंतर बातचीत करना. इसके साथ ही बल्लेबाजी में एंकर का खास रोल निभाने के साथ है अच्छी फिनिशिंग की भी काबिलियत रखते है. यानी कि 5वें नंबर पर पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में उन्हें उतारा जा सकता है.

6. सुनील नरेन

Sunil Narine

ऑलराउंडर के तौर पर सुनील नरेन (Sunil Narine) का पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है. उन्हें इस साल केकेआर (KKR) टीम ने 6 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया है. नरेन ओपनिंग और फिनिशिंग दोनों ही पोजिशन पर बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं. मिस्ट्री बॉलिंग से अक्सर बल्लेबाजों को असमंजस में डाल देते हैं. पिछले साल भी उन्होंने अपनी खास छाप छोड़ी थी. 2 बार ट्रॉफी जीत चुकी इस टीम में उनकी खास भूमिका रही है और लंबे समय से इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. अपनी बदौलत किसी भी मैच के रूख को पलटने और जिताना का दम रखते हैं.

7. आंद्रे रसेल

Andre Russell

7वें नंबर पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) को खेलते हुए देखा जा सकता है उन्हें इस साल कोलकाता की टीम ने 12 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया है. क्योंकि रसेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो हार्ड हिटिंग के साथ ही अपनी लाजवाब गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. अकेले ही मैच को जिताने का जज्बा रखते हैं. उन्हें वन मैन आर्मी के नाम से भी जाना जाता है और लंबे-लंबे छक्के जड़ना उनका पसंदीदा शॉट है. फिनिशिंग के साथ वो छठे बॉलिंग ऑप्शन भी हैं.

8. शिवम मावी

shivam mavi

तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) को साल केकेआर ने 7.25 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा है. यूपी के इस खिलाड़ी में कई क्वॉलिटी है. शायद ये बड़ा कारण है कि केकेआर (KKR) ने उन पर इतना पैसा खर्च किया है. मावी पावर प्ले के साथ डेथ ओवर में भी जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं. केकेआर की ओर से पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं. इसके साथ ही स्लोवर बॉल का मिक्स भी काफी बेहतरीन तरीके से करते हैं. खासकर प्रेशर सिचुएशन में अपना लाइन और लेंथ पर पकड़ बनाकर रखना जानते हैं. पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में उन्हें भी मौका मिल सकता है.

9. टिम साउथी

Tim Southee

न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) अपनी तेज गेंदबाजी और वैरिएशन के लिए पूरे क्रिकेट जगत में मशहूर हैं. उन्हें कोलकाता टीम ने इस साल 1.50 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया है. वो क्लासिक गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं. खास बात ये है कि उन्हें गेंदबाजी के तौर पर काफी अच्छा -खासा अनुभव है और तेज गेंदबाजी को लीड करते हैं. ऐसे में उन्हें भी पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है.

10. पैट कमिंस

Pat Cummins

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी पैट कमिंस (Pat Cummins) अपनी घातक गेंदबाजी के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल भी इसी टीम का हिस्सा थे. उन्हें इस साल केकेआर (KKR) ने 7.25 करोड़ की कीमत पर हासिल किया है. पैट कमिंस की खासियत ये है कि वो गेंद को तेज फेंकने के लिए जाने जाते हैं. उनसे आप किसी भी पिच पर गेंदबाजी करा सकते हैं. यहां तक कि किसी भी परिस्थिति में उनका इस्तेमाल कर सकते हैं. गेंदबाजी के लिए अवाला उनमें हिटिंग एबिलिटी के साथ खेल को फिनिश करने की काबिलियत भी है और काफी एक्सपीरियंस खिलाड़ी हैं. उन्हें कप्तानी का भी अनुभव है.

11. वरूण चक्रवर्ती

varun chakravarthy

11वें नंबर पर तेज गेंदबाज और मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का भी खेलना तय है. इस साल कोलकाता टीम ने उन्हें 8 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया है. चक्रवर्ती अपनी मिस्ट्री स्पिनर गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही वो कैरम बॉल फेंकने में भी माहिर हैं. गेम के किसी भी स्टेज पर उनका इस्तेमाल किया जा सकता है. आप पावर प्ले में भी उनसे गेंदबाजी करा सकते हैं और डेथ ओवर में भी ये भूमिका दे सकते हैं.

shreyas iyer Kolkata Knight Riders shivam mavi IPL 2022 Sheldon Jackson