कोरोना के चलते खेल जगत को बड़ा झटका, BCCI के ऑफिशियल स्कोरर कृष्णकुमार तिवारी का निधन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
KK Tiwari-BCCI

देशभर में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा है. इसकी चपेट में क्रिकेट जगत से भी कई लोग आ चुके हैं. बीते ही दिन केकेआर टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस संक्रमण के चलते ही आईपीएल 2021 (IPL 2021) को भी बीच में ही अनिश्चत समय तक के लिए स्थगित करना पड़ा है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ऑफिशियल स्कोरर कृष्णकुमार तिवारी (KK Tiwari) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जो क्रिकेट जगत के लिए बड़ा झटका है.

बीसीसीआई के स्कोरर तिवारी का निधन

KK Tiwari

भारत में हर दिए आर कोरोना के आंकड़े डरा देने वाले हैं. इसकी चपेट में आम जनता से लेकर कई बड़े-बड़े दिग्गज भी आ रहे हैं. यहां तक अब क्रिकेट जगत के लिए भी एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल बीसीसीआई के ऑफिशियल स्कोरर कृष्णकुमार तिवारी (KK Tiwari) का कोरोना के कारण निधन हो गया है.

हालिया जानकारी की माने तो कोरोना संक्रमित होने के बाद केके तिवारी का बीते कुल दिनों से एम्स झज्जर में इलाज किया जा रहा था. यहां पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन, इलाज के दौरान ही तिवारी जिंदगी से जंग हार गए और शनिवार की सुबह ही उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर, अधिकारियों ने जताया दुख

publive-image

दिवंगत कृष्णकुमार तिवारी (KK Tiwari) के परिवार के बारे में बात करें तो उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. पत्नी हाउस वाइफ है. जबकि उनकी बड़ी बेटी वकालत की पढ़ाई कर रही है. दिवंगत तिवारी की छोटी बेटी अभी इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही है. तो वहीं छोटा बेटा अभी काफी छोटा है और 7वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा है.

फिलहाल केके तिवारी के निधन से पूरे खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके निधन पर दिल्ली के स्थानीय खेल अधिकारियों के साथ ही, दिल्ली खेल पत्रकार संघ और खेल पत्रकारों ने भी शोक जताया है. इस समय कोरोना से देशभर में हालात बेहद खराब हो चुके हैं.

केके तिवारी का ऐसा रहा करियर

publive-image

कोरोना के चलते ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद कृष्णकुमार तिवारी (KK Tiwari) को दिल्ली के हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. फिलहाल बात करें उनके क्रिकेट करियर की तो दिल्ली के क्रिकेट में तकरीबन तीन दशक तक वह एक नामी स्कोरर रहे. उन्होंने कुल 4 टेस्ट, 5 वनडे और 60 रणजी ट्रॉफी मैच कवर किए हैं. इसके अलावा 50 आईपीएल मैचों में भी वह स्कोरर रहे. यहां तक कि स्थानीय क्रिकेट में 1985 से अंपायर के तौर योगदान भी दे रहे हैं.

बीसीसीआई आईपीएल 2021