कीवियों की भरे समाज में हुई बेइज्जती, टेस्ट इतिहास का बनाया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, पूरी टीम 26 रन पर OUT
Published - 11 Sep 2025, 04:28 PM | Updated - 11 Sep 2025, 04:32 PM

Table of Contents
Test: क्रिकेट का इतिहास 150 सालों से भी अधिक पुराना है। शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट पांच नहीं बल्कि छह दिन चला करता था, जिसमें एक दिन सभी खिलाड़ियों को आराम दिया जाता था। लेकिन समय के साथ इस खेल में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिले। 70 के दशक में पहली बार एकदिवसीय प्रारूप को क्रिकेट में जोड़ा गया और फिर 2000 के बाद पहली बार टी20 क्रिकेट की एंट्री हुई।
लेकिन, आज भी टेस्ट (Test) क्रिकेट की लोकप्रियता बिल्कुल भी कम नहीं हुई है। फैंस बड़े रोमांच के साथ इस खेल का आनंद उठाते हैं, क्योंकि यहां सत्र दर सत्र खेल बदलता रहता है जो फैंस के बीच अलग ही रोमांच पैदा करता है। यही कारण है कि वनडे और टी20 क्रिकेट के दौर में भी टेस्ट (Test) क्रिकेट की लोकप्रियता जस की तस बनी हुई है।
वहीं, इस खेल में आए दिन कई बड़े रिकोर्ट्स टूटते और शर्मनाक रिकॉर्ड बनते रहते हैं जो कि एक बार न्यूजीलैंड की टीम ने भी अपने नाम पर दर्ज करवा लिया था। यह शर्मनाक रिकॉर्ड था 26 रन पर ऑलआउट होने का, जो अभी तक कीवियों के नाम के साथ जुड़ा हुआ है।
इंग्लैंड के खिलाफ Test में न्यूजीलैंड ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड ने टेस्ट (Test) क्रिकेट में 26 रन पर ऑलआउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड हाल फिलहाल में नहीं बल्कि आज से 70 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। यह मैच 25 मार्च 1955 को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 200 रन लगाए थे।
हालांकि, इंग्लैंड के बल्लेबाज भी पहली इनिंग में बड़ा कमाल नहीं दिखा सके और 246 के स्कोर पर ढेर हो गई। मात्र 46 रन की बढ़त के बाद उम्मीद थी कि दूसरी पारी में कीवी बल्लेबाज धमाकेदार वापसी करेंगे, लेकिन इस बार वह बढ़त उतारना तो दूर सिर्फ 26 के निजी स्कोर पर ऑलआउट हो गए।
27 ओवर में बनाए 26 रन
पहली पारी में 200 रन पर ढेर होने के बाद उम्मीद थी कि ब्लैककैप्स बल्लेबाज दूसरी पारी में शानदार पलटवार करेंगे, लेकिन इस बार उनकी हालत पहली पारी से भी खराब रही। विश्व की सबसे बेहतरीन टीमों में गिनती करवाने वाली न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज उस दिन किसी नौसिखिए बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे, जिसका खामियाजा टीम को शर्मनाक हार से उठाना पड़ा।
इस मैच में कीवियों ने क्रीज पर कुल 27 ओवर तक संघर्ष किया और अंत में सिर्फ 26 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में बर्ट सटक्लिफ (11), कप्तान ज्योफ रबोन (7) और हैरी केव ने (5) ने सबसे अधिक रन बनाए थे, जबकि पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके।
इसके अलावा तीन बल्लेबाज मात्र एक रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे थे। न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजी स्कोरकार्ड से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मैच में इंग्लिश गेंदबाजों का कहर किस कदर टूटा था।

इंग्लिश गेंदबाजों का मचाया कदर
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली गई इस दो टेस्ट (Test) मैच की सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कहर भरपाने वाला प्रदर्शन किया। इसमें सबसे सफल गेंदबाज बॉब एप्पलयार्ड, जिन्होंने 6 ओवर में 7 रन देकर चार बल्लेबाजों का शिकार किया। इसके बाद ब्रायन स्टैथम ने 9 ओवर में 9 रन देकर 3 कीवियों को पवेलियन की राह दिखाई।
जबकि फ्रैंक टायसन के खाते में दो सफलताएं गईं, तो एक विकेट जॉनी वार्डले के हाथ लगी। बता दें कि, न्यूजीलैंड का टेस्ट (Test) क्रिकेट इतिहास में यह अभी भी सबसे कम स्कोर है। जो बीते 70 साल से अटूट बना हुआ है।
Tagged:
test cricket NZ vs ENG New Zealand vs England Test Cricket Recordsऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर