WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर, केन विलियमसन सहित दो खिलाड़ी हुए चोटिल

author-image
Sonam Gupta
New Update
Kiwi

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि फाइनल मुकाबले में Kiwi Team का पलड़ा भारी रह सकता है। लेकिन अब इस बीच न्यूजीलैंड टीम की ओर से एक बुरी खबर सामने आ रही है कि टीम के कप्तान केन विलियमसन और मिचेल सेंटनर को चोट लग गई है। अभी ये भी साफ नहीं है कि टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ये दोनों खिलाड़ी खेलेंगे या नहीं।

केन विलियमसन-सेंटनर को लगी चोट

kiwi team

इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 11 जून से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। Kiwi Team का प्रदर्शन पहले टेस्ट में अच्छा था। मगर अब दूसरे टेस्ट से पहले टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) चोटिल हो गए हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी कि विलियमसन की कोहनी में चोट लगी है और मिचेल सेंटनर की उंगली चोटिल है। वहीं किवी टीम के लिए बुरी खबर है कि अब दूसरे टेस्ट से सेंटनर बाहर हो गए हैं और विलियमसन ये मैच खेलेंगे या नहीं इसका फैसला जल्द ही होगा।

11 जून से होगा दूसरा टेस्ट

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले Kiwi टीम को इंग्लैंड के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच लॉर्ड्स में खेला गया और ड्रॉ पर खत्म हुआ। अब दूसरा मैच 11 जून से बर्मिंघम में खेला जाने वाला है। पहले मैच में टिम साउथी ने पहली पारी में 6 व दूसरी पारी में 1 विकेट चटकाया था। तो अब ऐसे में दूसरे मैच से खिलाड़ी का बाहर होना Kiwi Team के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। इसके अलावा केन विलियमसन पहले मैच की दोनों ही पारियों में कुछ खास नहीं कर सके थे और क्रमश: 13, 1 रन बनाए थे।

टेस्ट चैंपियनशिप पर पड़ सकता है फर्क

kiwi team

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18-22 जून के बीच साउथैम्पटन के रोज बॉल मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही Kiwi Team 15 जून को बायो बबल में चली जाएगी। मगर अब केन विलियमसन और सेंटनर का टेस्ट सीरीज में चोटिल होना न्यूजीलैंड के लिए चिंता का विषय बन सकता है, क्योंकि यदि Kiwi Team को फाइनल  मुकाबला जीतना है, तो अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना होगा।

केन विलियमसन टीम इंडिया भारत बनाम न्यूजीलैंड