भारत में दो ही चीजें चलती हैं सिनेमा और क्रिकेट. सिनेमा और क्रिकेट की दुनिया में क्या चल रहा है इसे जानने के लिए फैंस पागल हुए रहते हैं. फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों के पीछे जो भीड़ होती वो शायद ही किसी दूसरे क्षेत्र के सेलिब्रेटी लिए होती हो. लेकिन, हाल ही में रोहित शर्मा को लेकर आमिर खान ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे जसप्रीत ही नहीं बल्कि हर क्रिकेटर हैरानी में है. इतना ही नहीं जस्सी ने इसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया है.
वायरल हुआ रोहित शर्मा-आमिर खान का वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (New viral video of dream 11) हो रहा है. इसकी वजह है कि इसमें क्रिकेट और सिनेमा के बड़े-बड़े स्टार दिख रहे हैं. आमतौर पर तो क्रिकेटर्स और फिल्म स्टार्स के बीच रिश्ते बड़े अच्छे होते हैं लेकिन इस वीडियो में हम अलग-अलग फील्ड के स्टार्स को एक दूसरे की खिंचाई करते हुए देख सकते हैं. बता दें कि इस वीडियो में आमिर खान (Aamir Khan), माधवन और शरमन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma), बुमराह, अश्विन, चहल, हार्दिक जैसे स्टार दिख रहे हैं.
एक दूसरे खिंचाई
वायरल वीडियो (New viral video of dream 11) में पहले आमिर (Aamir Khan), शरमन और माधवन दिखते हैं. ये तीनों पहले थ्री इडियट की बात करते हैं फिर कहते हैं, आजकल क्रिकेटर्स एक्टिंग कर रहे हैं वो विज्ञापन में नजर आ रहे हैं. तो हमने सोचा हम भी क्रिकेट पर प्रेस कांफ्रेंस कर लें. तभी एक कमेंट आता है, विज्ञापन में काम कर लेने से कहीं कोई एक्टर हो जाता है क्या.
वीडियो के दूसरे पार्ट में क्रिकेटर्स दिखते हैं. इसमें रोहित शर्मा को सीधे आमिर खान (Aamir Khan) का मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कहते हैं कि लगान फिल्म में काम कर लेने से कोई क्रिकेटर नहीं हो जाता है. रोहित की इस बात का वीडियो में मौजूद बुमराह, अश्विन, चहल, हार्दिक समर्थन करते और हंसते हुए दिखाई देते हैं.
अफवाह 3 इडियट की
एक ही वीडियो (New viral video of dream 11) में आमिर खान (Aamir Khan), माधवन और शरमन जोशी को देख फैंस ये उम्मीद लगा रहे थे कि शायद आमिर खान सुपरहीट फिल्म 3 इडियट की सीक्वेल का ऐलान करने वाले हैं लेकिन ड्रीम इलेवन द्वारा बनाया गया ये एक प्रमोशनल वीडियो था जिसे IPL के मद्देनजर बनाया गया है. बता दें कि IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है.
ये भी पढ़ें- शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास लेने का बनाया मन, रिटायरमेंट से पहले साथी खिलाड़ियों से की यह खास अपील