अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश कर रही किंग्स इलेवन पंजाब कप्तान के रूप में इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार

इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर अब धीरे-धीरे सभी टीमों की तैयारियां जोर पकड़ने लगी है। इस महीनें की शुरूआत में तो सभी टीमों से आईपीएल के अगले सीजन के लिए अपनी पसंद के खिलाड़ियों को तो रिटेन कर लिया है। अब सभी फ्रेंचाइजी की नजरें 27 और 28 जनवरी को बैंगलुरू में होने वाले आईपीएल के अगले सीजन के मेगा निलामी पर हैं। सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को मजबूत बनाने के लिए सही खिलाड़ियों का संयोजन तलाश रही हैं।
अच्छे सेनापति की तलाश में किंग्स इलेवन पंजाब
इन फ्रेंचाइजियों की ये संयोजन की तलाश तो निलामी वाले दिन ही पता चलेगा जब वो खिलाड़ियों को चुनने के लिए बैठेंगे। वैसे खिलाड़ियों को चुनने के साथ ही सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में एक लीडर को भी चुनेगी। जिसमें काबिलियत हो। अपनी सेना चुनने से पहले सभी की नजरें सेनापति पर तो जरूर होंगी। वैसे लगभग सभी टीमों ने अपने लीडर को तो रिटेंशन पॉलिसी के तहत ही चुन लिया है। वहीं अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में सेनापति को नहीं चुना है।
अब तक अजमाया है कई सितारों को लेकिन हुआ है हर कोई नाकाम
किंग्स इलेवन पंजाब के ऑनर की ऑक्शन के दौरान एक लीडर के रूप में बेहतर खिलाड़ी पर भी नजरें रहेंगी। किंग्स इलेवन पंजाब अब तक तो आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है लेकिन इस बार वो एक ऐसे लीडर को टीम में चुनना पसंद करेगी तो सही मायनों में अपनी काबिलियत से टीम को आगे तक ले जाए।
किंग्स इलेवन पंजाब के टीम मैनेजमेंट ने अब तक कई कप्तानों को अजमाया जिसमें जॉर्ज बैली, डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल प्रमुख रहे लेकिन कोई कामयाबी नहीं दिला सका। हालांकि जॉर्ज बैली की कप्तानी में टीम ने जरूर खिताबी मुकाबले तक का सफर किया था।
कप्तान के विकल्प के तौर पर किंग्स इलेवन पंजाब की हैं डू प्लेसीस पर नजरें
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस सीजन में कप्तान के तौर पर एक उपयुक्त विकल्प की तलाश में है। किंग्ल इलेवन पंजाब के पास वैसे भी पर्स में बड़ी रकम है तो वो कप्तान के लिए बड़ा दांव खेल सकती हैं। रिपोर्ट की माने तो किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तान के तौर पर नजरे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसीस पर हैं।
फाफ डू प्लेसीस दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान हैं और एक शानदार कप्तान भी हैं। तो कहीं ना कहीं डू प्लेसीस भी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बेहतर हो सकते हैं।
अगले सीजन में डू प्लेसीस हो सकते हैं कप्तान
किंग्स इलेवन पंजाब के सीईओ सतीश मेनन की माने तो उन्होंने कहा कि
"भाग्य के बारे में एक चीज अच्छी है कि ये एक दिन बदल जाएगा। आखिर के कुछ साल हमारे लिए निराशाजनक रहे हैं। फैंस ने टीम के बुरे दौर में भी हमेशा समर्थन किया। और वो ज्यादा अच्छा चाहते हैं। आपको तो कभी नहीं पता लेकिन हम इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के नए कप्तान फाफ डू प्लेसीस के रूप में पुर्नरूत्थान कर सकते हैं।"
Tagged:
faf du plesis IPL-2018