करारी हार के बाद बोले गौतम गंभीर,कहा- पहले छह ओवर ने बदल दिया मैच का रूख

Published - 09 Apr 2018, 06:03 AM

खिलाड़ी

दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल 2018 का दूसरा मुकाबला मोहाली में खेला गया। आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे आर आश्विन ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरूआत ठीक नहीं थी।

जल्दी-जल्दी लग रहे झटकों से उबरते हुए टीम ने पंजाब के सामने जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य दिया। दिल्ली की तरह से सबसे उम्दा बल्लेबाजी कप्तान गौतम गंभीर ने की । गंभीर ने टीम के लिए 55 रनों का योगदान दिया। हालांकि मोहाली में हुए पहले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से इकतरफा शिकस्त दी। मैच का पूरा रूख केएल राहुल ने अपनी तूफानी पारी से बदल दिया।

नहीं काम आई गंभीर की बल्लेबाजी

फोटो क्रेडिट- बीसीसीआई

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को अहम योगदान दिया। दिल्ली के विकेट एक छोर से लगातार गिर रहे थे,लेकिन दूसरे छोर में गौतम गंभीर डटे रहे। गंभीर की अर्धशतकीय पारी के बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में 7 सात विकेट खोते हुए 166 रन बनाए। गौतम गंभीर ने 42 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान गंभीर ने पांच चौके एक छक्का भी जड़ा। लेकिन गंभीर का यह योगदान टीम को जीत नहीं दिला पाया।

इस तरह रहा दिल्ली की टीम का प्रदर्शन

फोटो क्रेडिट- बीसीसीआई

सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो टीम के लिए चार रन ही जोड़ पाए। श्रेयश अय्यर ने 11 गेंदों में 11 रन की पारी खेली। ऑलराउंडर विजय शंकर भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। वो महज 13 रन बनाकर चलते बने। हालांकि ऋषभ पंत ने 1 छक्का और 4 चौके की मदद से 28 रन की पारी खेली। क्रिस मॉरिश ने टीम को 27 रन का अहम योगदान दिया। अंतिम विकेट पारी के अंतिम बॉल पर डेनियल क्रिस्टियन के रूप में गिरा। उन्होंने 13 गेंद पर 13 रन बनाए।

मुजीब ने की बेहतरीन गेंदबाजी

फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आईपीएल के डेव्यू मैच के पहले ओवर में विकेट झटकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। मुजीब ने दो विकेट झटके।मुजीब ने अपने चार ओवर में 28 रन दिए। मोहित शर्मा ने भी दो विकेट झटके। रविचंद्रन आश्विन और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट हासिल किए।

केएल राहुल ने खेली तूफानी पारी

फोटो क्रेडिट- बीसीसीआई

किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने रविवार को हुए मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। तूफानी अंदाज में पारी खेलने वाले केएल राहुल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। राहुल ने अपना अर्धशतक सिर्फ 14 गेंदों में जड़ा। राहुल ने 16 गेंदों में 51 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान इनके बल्ले से 4 छक्के और 6 चौके निकले। राहुल की तूफानी पारी के बदौलत पंजाब ने यह मुकाबला 18.5 ओवर में 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।

करून नायर रहे हिट,युवराज रहे फ्लॉप

फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

केएल राहुल के बाद पंजाब के लिए सबसे बड़ा योगदान बल्लेबाज करूण नायर ने दिया। करूण नायर ने 33 गेंदों में 50 रन बनाए। इस दौरान नायर ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। डेविड मिलर ने 23 गेंदों पर 24 रन का योगदान दिया। हालांकि सबकी निगाहें युवराज सिंह पर टिकी थी लेकिन वो इस मैच में फ्लॉप रहे।

युवराज सिंह ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए। सबसे ज्याद दिल्ली को गेंदबाजी से निराशा हाथ लगी। अमित मिश्रा सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए उन्होंने अपने चार ओवर में 46 रन दिए और कोई विकेट नहीं हासिल किए। ट्रेंट बोल्ट,क्रिस मॉरिश,डेनियल क्रिस्टिययन और राहुल तेवतिया ने एक-एक विकेट हासिल किए।

हार के बाद क्या बोले गंभीर

फोटो क्रेडिट- बीसीसीआई

''हमने सोचा था कि स्कोर बोर्ड में हमें अच्छा स्कोर मिला लेकिन पहले छह ओवर में उन्होंने हमें आगे बढ़ा दिया। हमारे गेंदबाजों को श्रेय की उन्होंने 19 वें ओवर तक लड़ाई लड़ी। हमने 165 स्कोर को अच्छा नहीं माना था क्योंकि पुरानी गेंद इतनी आसानी से नहीं निकली। पहले छह ओवर महत्वपूर्ण थे। हमारे साथ रिकी पोंटिंग और अन्य लोगों ने बैकरूम में अच्छा काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि हम आगे अच्छा कर सकते हैं।''

Tagged:

किंग्स इलेवन पंजाब दिल्ली डेयरडेविल्स
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.