Kinchit Shah: भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप 2022 का चौथा मुकाबला 31 अगस्त बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने 40 रनों से हांगकांग को हराकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली. ऐसे में टूर्नामेंट का पहला मैच खेल रही हांगकांग के हाथों निराशा ज़रूर लगी. लेकिन इसके बावजूद भी विरोधी टीम के भारतीय खिलाड़ी किंचित शाह (Kinchit Shah) के लिए यह खास दिन साबित हुआ. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को फैंस के बीच ही प्रपोज कर दिया. इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Kinchit Shah ने स्टैंड्स में किया अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/kinchit_shah_gf_1661998850.webp)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय क्रिकेटर किंचित शाह (Kinchit Shah) ने एशिया कप 2022 में भारत-हांगकांग के मैच के समाप्त होने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज़ किया. जिसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें शादी के लिए "हां" भी कर दिया. उनके प्रपोजल से जुड़ा यह वीडियो अब फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.
इस पूरे वाकया का वीडियो चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर "एशियन क्रिकेट काउंसिल" ने शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि किंचित ड्रेसिंग रूम से होकर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने स्टैंड्स में जाते हैं.
उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें गले मिलना चाह रही होती हैं लेकिन शाह तुरंत ही घुटने पर बैठ जाते हैं और रिंग देते हुए अपनी गर्लफ्रेंड से पूछते हैं "क्या आप मुझसे शादी करेंगी" उनकी गर्लफ्रेंड उनसे कहती हैं कि मुझे ऐसी कोई उम्मीद नहीं थी कि तुम ऐसा करोगे. हालांकि इसके बाद किंचित ने दोबारा पूछा "क्या आप मुझसे शादी करेंगी?" जिसका जवाब देते हुए किंचित शाह की गर्लफ्रेंड ने कहा "हां जरूर".
यहां देखें वीडियो:
किंचित शाह ने भारत के खिलाफ खेली थी अहम पारी
![Kinchit Shah]()
किंचित शाह (Kinchit Shah) ने भारत के खिलाफ खेले गए मैच में 30 रन की एक ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में आकर टीम की पारी को संभालने की पूरी कोशिश की थी. लेकिन वह ज़्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और 2 चौके और 1 गगनचुंबी छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हो गए थे.
बता दें कि 26 वर्षीय किंचित शाह एक भारतीय क्रिकेटर हैं और उन्होंने साल 2014 में उन्होंने हांगकांग के लिए खेलना शुरू किया था. उन्होंने अब तक इस टीम के लिए 10 वनडे और 43 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 136 और 633 रन बनाए हैं.