6,6,6,6,6,4,4.... CPL 2025 में नहीं रुक रहा कायरन पोलार्ड का बल्ला, अब 10 बॉल खेलकर ही बना डाले 50 रन

Published - 07 Sep 2025, 05:50 PM | Updated - 07 Sep 2025, 06:17 PM

CPL 2025

CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) के इस सीज़न का सबसे बड़ा तमाशा अब तक देखने को मिला है। जब कीरोन पोलार्ड बल्ला उठाते हैं, तो ऐसा लगता है मानो मैदान पर कोई तूफ़ानी बिजली गिर गई हो। गेंदबाज़ अपनी पूरी ताक़त झोंकते हैं, लेकिन पोलार्ड की बल्लेबाज़ी हर उम्मीद को चुनौती दे रही है—हर शॉट में बिजली, हर स्ट्राइक में जादू।

दर्शक अपनी सीटों पर बैठ कर भी हवा में झूलते हुए उसकी हर हरकत का रोमांच महसूस कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में पोलार्ड का बल्ला आग़ उगल रहा हैं, वैसी ही आग उन्होंने कल रात को उगली हैं।

किरोन पोलार्ड ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

38 वर्षीय किरोन पोलार्ड ने कल रात को कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की और खेलते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा।

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) के 23वे लीग मैच में कीरोन पोलार्ड ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से गुयाना अमेज़न वारियर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 18 गेंद में पांच चौके और पांच छक्के से 54 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी के बदौलत टीम को 167 के स्कोर तक पहुंचाया।

कार्टी और ब्रावो की धीमी पारी के बाद पोलार्ड का आया तूफ़ान

टॉस गयाना अमेज़न वारियर्स ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की शुरुआत सही नहीं रही. उसके सलामी बल्लेबाज कम स्कोर पर आउट हो गए और टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 39 रन था। इसके बाद केसी कार्टी ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके अलावा डैरेन ब्रावो ने भी धीमी पारी खेलते हुए 35 गेंदों में मात्र 33 रन बनाये। एक समय ट्रिनबागो नाइट राइडर्स अपनी पारी को लेकर जूझ रही थी और टीम का स्कोर 18 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 127 रन था।

तब बल्लेबाज़ी करने आये किरोन पोलार्ड और आते ही चौके और छक्कों की बरसात की और 18 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टीम को 167 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

CPL 2025 में कीरोन पोलार्ड ने जड़ा तीसरा अर्धशतक

2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट और 2023 में आईपीएल से संन्यास लेने के बाद, कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस और अन्य इंटरनेशनल टीम के लिए मुख्य कोच के रूप में नजर आए। लेकिन CPL 2025 में, 38 वर्षीय पोलार्ड शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इस सीजन में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया है।

इससे पहले उनके दोनों अर्धशतक सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ आए थे। अब तक सीपीएल 2025 की 9 पारियों में, पोलार्ड ने 185 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 छक्के और 20 चौके भी जड़े हैं।

शाई होप के अर्धशतक और ड्वेन प्रिटोरियस की धुआंधार पारी से गयाना को मिली जीत

गयाना को 168 रन के लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 14 रन पर दो विकेट गिर गए। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए शे हॉप ने 46 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए 53 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर ने भी 30 गेंद में दो चौके और चार छक्के की मदद से 49 रन की तेज पारी खेली।

फिर अंत में ड्वेन प्रिटोरियस ने टीम के लिए पूरी कसर पूरी की। उन्होंने सिर्फ 14 गेंद में तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 26 रन बनाए और गयाना को 19.5 ओवर में सात विकेट पर 168 रन तक पहुँचाकर जीत दिलाई। इन तीनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों की मदद से गयाना ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़े : BCCI ने कमाई के मामले में तोड़ दिये सारे रिकॉर्ड, 5 साल में हुई इतनी मालामाल की बैंक बैलेंस जान कान से निकल जाएगा धुआं

अंक तालिका अपडेट: पहले स्थान पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स

CPL 2025 ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा। टीम ने अब तक 9 में से 6 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद हैं , जबकि गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने इस सीजन अपनी चौथी जीत दर्ज की है। टीम ने कुल 6 मैच खेले हैं, जिनमें 2 में हार मिली है और अंक तालिका में वे चौथे स्थान पर हैं। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूशिया किंग्स ने पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।

ये भी पढ़े : UAE में एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तानी टीम पर हुआ हमला, मैदान पर ही फोड़ा बम, इतने लोगों की हुई मौत

Tagged:

Kieron pollard Guyana Amazon Warriors CPL 2025 Tribago Knight Riders

CPL 2025 में कीरोन पोलार्ड ने अब तक तीन अर्धशतक बनाए हैं। इस सीजन की 9 पारियों में उन्होंने 185 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए हैं, जिनमें 25 छक्के और 20 चौके शामिल हैं।

CPL 2025 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 9 में से 6 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं, जबकि गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने 6 में से 4 मैच जीतकर चौथे स्थान पर जगह बनाई है। दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।