'पॉली की जगह हार्दिक को कर लेते रिटेन...' Kieron Pollard की लगातार फ्लॉप पारी पर फैंस ने जताई नाराजगी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Kieron Pollard trolled by Fans

Kieron Pollard: आईपीएल 2022 के 51वें मैच में अच्छी शुरूआत के बाद भी एमआई का मध्यक्रम फ्लॉप साबित हुआ. किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) से जिस परिस्थिति में एक बड़ी पारी की उम्मीद थी उस दौरान वो सिर्फ 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे. उनकी लगातार खराब पारियों पर अब तो फैंस का भी गुस्सा फूट पड़ा है. ब्रेबोर्न में जारी इस मैच में रोहित शर्मा ने अच्छी शुरूआत दिलाई थी. लेकिन, 11वें ओवर के बाद मुंबई इंडियंस की पारी लड़खड़ा गई. सूर्या के बाज किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का भी बल्ला नहीं चला.

ट्रोलर्स के निशाने पर आए पोलार्ड

Kieron Pollard

दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने अटैकिंग अंदाज में शुरूआत की. हिटमैन का विकेट गिरा तो ईशान किशन ने एक छोर संभाला. लेकिन, ज्यादा देर तक क्रीज पर जम नहीं सके और 45 रन की पारी खेलकर आउट हुए. सूर्या भी सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. हालांकि किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका था लेकिन इसे भुनाने में वो भी बुरी तरह फ्लॉप हुए राशिद खान की स्पेल में सिर्फ 4 रन बनाकर डगआउट में वापस लौट गए. उनके इस खराब प्रदर्शन को देखने के बाद तो फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Kieron Pollard को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/RivinduW/status/1522598994362642432?s=20&t=qwTYFeF3P26RxuKW7BVO4Q

https://twitter.com/imSadafShamim/status/1522598980534018048?s=20&t=qwTYFeF3P26RxuKW7BVO4Q

https://twitter.com/SidharthJhawar/status/1522598648952942592?s=20&t=qwTYFeF3P26RxuKW7BVO4Q

https://twitter.com/a_bb338/status/1522598471072681984?s=20&t=qwTYFeF3P26RxuKW7BVO4Q

https://twitter.com/ittzz_spidey/status/1522598194953465856?s=20&t=qwTYFeF3P26RxuKW7BVO4Q

https://twitter.com/TBEmanas/status/1522597913104244736?s=20&t=qwTYFeF3P26RxuKW7BVO4Q

https://twitter.com/cricket_king_/status/1522597631515668482?s=20&t=qwTYFeF3P26RxuKW7BVO4Q

Kieron pollard IPL 2022 GT vs MI 51 IPL 2022