Kieron Pollard: कैरैबियन प्रीमियर लीग (CPL) में एक बार फिर वेस्ट इंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) का तूफानी अंदाज देखने को मिला है। ग्रॉस आइलेट के मैदान पर खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) के 12वें मुकाबले में उन्होंने अपनी टीम ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स (TKR) की तरफ से 273.68 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अपने ही विस्फोटक अंदाज में आखिरी ओवर में 4 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
यह भी पढ़ेंः AFG vs NZ: वाशरूम के पानी से बन रहा खाना, नोएडा स्टेडियम की करतूत से भारत हुआ शर्मसार
TKR को मिला था इतने रनों का लक्ष्य
- ग्रॉस आइलेट के मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन ही बना सकी।
- सेंट लूसिया की तरफ से सबसे ज्यादा रनों का योगदान रोस्टन चेज ने दिया। उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 140 की स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाए।
- ट्रिनबैगो की तरफ से सुनील नारायण (Sunil Narine) और वकार सलामखिल (Waqar Salamkheil) 2-2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
Kieron Pollard के तूफान में उड़ी सेंट लूसिया
- जबाव में 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की टीम ने 19.1 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर ही ये टारगेट चेज कर लिया।
- TKR की टीम के लिए शक्केरे पैरिस ने सबसे ज्यादा 57 रनों का योगना दिया। लेकिन इस मुकाबले में कायरन पोलार्ड की विस्फोटक पारी सबसे अहम रही।
- पोलार्ड ने 19 गेंदों में 52 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 छक्के निकले।
- ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स को आखिरी 11 गेंदों पर 27 रनों की जरूरत थी। जिसके बाद अंतिम ओवर में पोलार्ड ने 4 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई।
यहां देखें वीडियो -
Kieron Pollard is awarded @Dream11 MVP! Well done Polly 🙌🏾 #CPL24 #SLKvTKR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Dream11 pic.twitter.com/AASf9KO7mC
— CPL T20 (@CPL) September 11, 2024
पहले भी कर चुके हैं ये कारनामा
- ये पहले ऐसा मौका नहीं था जब पोलार्ड ने इस तरह की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई हो। इससे पहले भी आईपीएल (IPL) में पोलार्ड में मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से खेलते हुए कई मुकाबलों में इसी तरह की बल्लेबाजी की है।
- फिलहाल कायरन पोलार्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वह कैरैबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा होने के साथ आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच हैं।