6,6,6,4,4,4..., किरोन पोलार्ड के बल्ले से निकलो रनों की आंधी, 221 के स्ट्राइकरेट से मचाई तबाही, 36 की उम्र में काटा बवाल

Published - 12 Jan 2024, 06:18 AM

6,6,6,4,4,4..., Kieron Pollard के बल्ले से निकलो रनों की आंधी, 221 के स्ट्राइकरेट से मचाई तबाही

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) क्रिकेट जगत के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। अपने कार्यकाल में धमाकेदार बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी कर उन्होंने अपना नाम विश्व के खूंखार खिलाड़ियों की सूची में दर्ज करवाया। किरोन पोलार्ड ने अपने ऑलराउंडर परफ़ोर्मेंस के बूते कई घातक गेंदबाजों को धुल चटाई है। संन्यास लेने के बाद भी वह इसी रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में जारी एसएटी20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 221.42 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

Kieron Pollard के बल्ले ने उगली आग

kieron pollard

दक्षिण अफ्रीका में एसए20 2024 लीग खेली जा रही है। 11 जनवरी को टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें एमआई केपटाउन और डरबन सुपर जायंट्स का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान केशव महाराज ने किरोन पोलार्ड की एमआई की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जिसके बाद टीम निर्धारित 20 ओवरों में 207 रन बनाने में कामयाब रही।

इस दौरान हानरिक क्लासेन और किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने तूफ़ानी पारी खेली। रायन रिकलटन 51 गेंदों में 87 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान 31 रनों पर नाबाद रहें। उन्होंने 221 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 14 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से यह स्कोर हासिल किया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

हेनरिक क्लासेन ने चटाई Kieron Pollard की टीम को धुल

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई डरबन सुपर जायंट्स की टीम ने 16.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन लिए थे, लेकिन इसके बाद ही बारिश आ गई और मैच का नतीजा डीएलएस विधि की तहत निकाला गया। इसलिए केशव महाराज की टीम 11 रन से मैच पर कब्जा करने में सफल रही।

हालांकि, उसकी इस जीत में अहम भूमिका हेनरिक क्लासेन ने निभाई। उन्होंने 35 गेंदों में चार चौकों और आठ छक्कों की मदद से 85 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 242 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

MI Cape Town Kieron pollard SA20 2024 Durban Super Giants
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.