भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण यानी आईपीएल 2024 से पहले बड़ी गाज गिरी है। पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने उनसे कप्तानी छीनकर हार्दिक पंड्या को यह जिम्मेदारी सौंप दी है। लेकिन फ्रेंचाइजी का यह फैसले क्रिकेट फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया है। क्रिकेट पंडितों ने भी मुंबई इंडियंस को इस फैसले के लिए खूब फटकार लगाई है। इस कड़ी में अब वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Rohit Sharma को कप्तानी से हटा देने पर किरोन पोलार्ड की प्रतिक्रिया
आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान में बदलाव कर बड़ा फैसला लिया है। पिछले साल दिसंबर में नीता अंबानी की स्वामित्व वाली टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया है। हालांकि, फ्रेंचाइजी के इस फैसले से फैंस समेत क्रिकेट दिग्गज भी कुछ खास खुश नहीं हैं।
इसी बीच मुंबई इंडियंस और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसको देखने के बाद फैंस तरह-तरह के अंदाजे लगाने लगे हैं। दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक क्वॉट की तस्वीर पोस्ट की है। इस फ़ोटो में लिखा है कि, "बारिश खत्म होते ही छाता हर किसी के लिए बोझ बन जाता है। इस तरह जब लाभ मिलना बंद हो जाता है तो वफादारी ख़त्म हो जाती है।"
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
IPL 2023 फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी Rohit Sharma की टीम
गौरतलब है कि किरोन पोलार्ड का यह पोस्ट देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने मुंबई इंडियंस को तंज कसने के लिए यह क्वॉट शेयर किया है। लेकिन इसको लेकर कुछ भी साफतौर पर कह पाना काफी मुश्किल है। इसी के साथ बता दें कि पिछले तीन संस्करणों में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन रोहित शर्मा की अगुवाई में कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल 2023 में टीम नॉकआउट राउंड में जगह तो बना पाई थी, लेकिन फाइनल का टिकट हासिल करने में नाकाम रहें।
Rohit Sharma ने बनाया है पांच बार चैंपियन
आईपीएल 2022 में टीम 14 में से चार मुकाबले ही जीत सकी थी, जिसके चलते उसको 10वें स्थान पर रहकर टूर्नामेंट खत्म करना पड़ा। आईपीएल 2021 में टीम नॉकआउट राउंड में पहुंच तक नहीं पाई थी। ऐसे में लोगों का कहना है कि मुंबई इंडियंस के इस प्रदर्शन की वजह से रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया गया है। हालांकि, इस बात को कोई नहीं नज़रअंदाज़ कर सकता है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में ही टीम ने पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू